खबर लहरिया कोरोना वायरस कोरोना वायरस! नाम तो सुना ही होगा? आइए देखते हैं ये है क्या बला | Corona Virus

कोरोना वायरस! नाम तो सुना ही होगा? आइए देखते हैं ये है क्या बला | Corona Virus

क्या है कोरोना वायरस? तो भैया इतने दिनों से ये वायरस चर्चा में है आपने कहीं न कही, कभी न कभी तो ये नाम सुना ही होगा? तो चलिए देखते हैं है क्या बला ये? कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में फैला चुका है।

कहा जाता है की चीन के वुहान शहर से इस घातक संक्रमण की शुरुआत हुई थी, लेकिन अब भारत समेत अमेरिका, थाईलैंड, वियतनाम, मलेशिया जैसे 18 देशों में इसके मरीज सामने आ चुके हैं। इसके बारे में एक खास बात यह रही कि यह संक्रमण वैज्ञानिकों के लिए बिल्कुल नया है मतलब भैया इसका कोई इलाज नहीं है और अगर लक्षण आपको बताये तो वो भी बहुत ही सामान्य हैं।

आपको लगेगा की बस हल्का सा खासी झुखाम ही तो हैं? लेकिन सावधान, कहीं आप भी कोरोनावायरस के शिकार तो नहीं? अभी के हालात ऐसे है की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल डॉ. टेड्रोस घेब्रेइसस ने कहा है की यह एक बड़ी भयावह की शुरुआत है विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 42,600 पार कर चुकी है।

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनियां में अब तक 43,098 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1,018 लोगों की मौत हो चुकी है क्या चिकन और अंडा खाने से भी कोरोना वायरस फैल सकता है.? जितने लोग उतनी बातें! यही हाल है कोरोना वायरस के केस में. हर जगह से इसके अलग-अलग तथ्य सामने आ रहे हैं

कोई कहता है चिकन खाने से तो कोई कहता है चमगादड़ का सूप पीने से? तो किसी ने कहा कोरोना वायरस जंगली पशुओं से इंसान में आया है. आपको बता दें की द सन नामक वेबसाइट में एक वीडियो जारी किया गया है

जिसमें एक लड़की को चमगादड़ का सूप पीते और उसे खाते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद इस बात को और जोर मिला है कि चीन में लोग चमगादड़ों को मजे से खाते-पीते हैं और उसका सूप भी पीते हैं।

ये चमगादड़ गहरे काले रंग का है। जिसको लड़की खाने और उसका जूस पीने की कोशिश कर रही है। लेकिन वास्तविकता क्या है शायद किसी को नहीं पता क्योकि वैज्ञानिक भी इसकी पुष्टि अभी तक नहीं कर पाए हैं तो आप लोगो भी किसी की कही सुनी बातों में पड़ने से बचें।कोरोना वायरस ने भारत की अर्थव्यवस्था को भी पहुँचाया चोट

वैज्ञानिकों का दावा है कि कोरोना वायरस और पैंगोलिन का डीएनए 99 प्रतिशत तक मैच कर रहा है

. इसके पहले के शोध में चमगादड़ से कोरोना वायरस का डीएनए 80 प्रतिशत मैच कर चुका है. क्या हैं कोरोना वायरस के लक्षण? कोरोना वायरस के लक्षण सुनकर आप भी कहोगे ये कोई नई बात नहीं हैं इसके लक्षण बहुत हद तक सीजनल फ्लू जैसे ही हैं।

इसके संक्रमण के फलस्वरूप नाक बहना, बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, सिर में तेज दर्द, निमोनिया, ब्रॉन्काइटिस और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। तो इसमें आपको यह पता लगाना बहुत मुश्किल हो जायेगा की कब आपको आम खासी जुखाम हुआ है और कब आप कोरोना वायरस के शिकार हो गए है?

कोरोना वायरस से बचाव स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। उनके अनुसार कोरोना वायरस को रोकने के लिए सबसे अच्छी नीति समुद्री भोजन से बचना है. इसके लिए अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बनी है. आइए नज़र दाल लेते हैं इससे बचाव के कुछ उपायों पर: अपनी आंखों, नाक और मुंह को हाथों से छूने से बचें। जो लोग बीमार हैं उनसे निकट संपर्क से बचें। बीमार होने पर घर पर रहें।

अपनी खांसी या छींक को हाथ से या tissue से ढकें फिर tissue को कूड़ेदान में फेंक दें। कीटाणु से व्याप्त, अक्सर छुई गई वस्तुओं और सतहों को हमेशा disinfected और स्वच्छ रखें। ये रोजमर्रा की आदतें हैं जो इन वायरस के प्रसार को रोकने में मदद कर सकती हैं।

कोरोनो virus अगर लंबे समय तक अपना प्रभाव बनाए रखने में सफल हो जाए या घातक स्तर पर पहुंच जाए तो जान के लिए खतरा पैदा कर सकता है. यह वायरस लोगों के बीच जितना सीरियस बनता जा रहा है

वहीँ दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इसके बहुत से मीम भी प्रचलित हो रहे है.. कुछ लोग मीम द्वारा कह रहे हैं यह चीन का वायरस है ज्यादा दिन नहीं टिकेगा तो कही लोग इसको कोरोना नाम से आने वाली बियर के साथ जोड़ रहे हैं.