बांदा जिला के पुलिस लाईन में 71वें गणतंत्र दिवस में 26 जनवरी के दिन बांदा के पुलिस लाईन में परेड सबसे खास रहीजवान एनसीसी कैडेट्स के द्वारा बहुत ही महत्व पूर्ण परेड संपन्न की गई पुलिस लाइन बांदा में आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि मंडलायुक्त अधिकारी गौरव दयाल जिलाधिकारी हीरालाल ,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ संकर मीणा एवं आला अधिकारी के द्वारा ध्वजा रोहण करके कार्यक्रम को शुभारंभ किया
यहाँ पर स्कुलो और कालेजो के बच्चों ने बड़े ही धूमधाम से सास्क्रतिक प्रोग्राम भी किये
साथ ही कई स्कूलों के छात्रों ने इस गणतंत्र दिवस पर बहुत ही महत्व पूर्ण प्रतियोगिता की साथ ही 3 कालेज के सबसे शानदार प्रतियोगिता रही 1- आर्ट क्रप्ट डांस एकेडमी 2-शुभ संस्कृति किड्स स्कूल 3- भागवत प्रसाद स्कूल आज की प्रतियोगिता इन स्कूल ने प्रतिभाग किया इससे भी ईस्पेशल महिला आत्म रक्षा के लिए सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्रों ने करमा मिक्स मार्शल आर्ट पर अधिक महत्व भूमिका निभाई जिसे देखकर कमिश्नर गौरव दयाल के द्वारा स्पेशल प्रमाण पत्र मेडल पुस्कृत किया गया जिसमें अन्य स्कूल के छात्रों ने अहम भूमिका निभाई
पुलिस लाइन में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित रहे और बच्चो की प्रतियोगिता देखने के लिए बहुत अधिक मात्रा में लोग उपस्थित हुए, इस प्रकार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर बहुत ही सुन्दर सराहनीय प्रयास के साथ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ संकर मीणा ने मीडिया बंदू को बधाई दी एवं परेड कमान को भी हार्दिक बधाई दी जिनके द्वारा आज की परेड अति महत्व पूर्ण रही मुख्य अतिथि मंडलायुक्त कमिश्नर गौरव दयाल ने सभी को गणतंत्र दिवस पर बधाई दी एवं कहा हर वर्ष की भांति गणतंत्र दिवस इस गणतंत्र दिवस जाने युवाओं के लिए देश का माहौल | Republic Dayपर हम सभी लोग उपस्थित होकर संविधान को याद करते है 1950 को संविधान लागू हुआ उन स्वत्रंता सेनानी को हम नमन करे संविधान के तहत हमे वो अधिकार दिए गए ,
जिन्हें हमेशा ध्यान में रखते हुए आज की दिन हर स्कूल सरकारी संस्था वा अन्य में हम हर्ष अल्लाश के साथ गणतंत्र दिवस मानते है ताकि हम सविधान में दार्शनिक पूर्ण पालन करे और इसी के साथ आज हम सब लोग उपस्थित रहे और सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी
गणतंत्र दिवस पर मंडलायुक्त कमिश्नर गौरव दयाल जी ने पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई,