खबर लहरिया खेती पन्ना: हाय रे डैम, खेत गया खलिहान गया, चला गया घर द्वार

पन्ना: हाय रे डैम, खेत गया खलिहान गया, चला गया घर द्वार

पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत कुंवरपुर मजगांव में बांध बनने से कई लोगों से उनकी ज़मींन छिन गयी है। जिसे लेकर लोग मुआवज़े की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जो ज़मीन बांध में गयी है वह सिंचाई की ज़मीन थी। जानकारी के अनुसार यह कहा गया कि हर परिवार को 5 लाख रुपयों तक मुआवज़ा दिया जायेगा। वहीं गाँव के लोगों की मांग है कि उन्हें परिवार में वोटर कार्ड के हिसाब से मुआवज़ा मिलना चाहिए। इस मामले में कुंवरपुर के सिंचाई विभाग के सब इंस्पेक्टर दया राम अहिरवार ने ऑफ़ कैमरा बताया कि उन्होंने खुद जाकर जांच की है। लेकिन गाँव वालों द्वारा कोई दस्तावेज नहीं दिए गए हैं।

पहले वो दस्तावेज जमा करे और जो लोग अपना दस्तावेज जमा नहीं करेंगे तो उनका मुआवजा नहीं दिया जाएगा। उन्हें अभी तक सिर्फ 35 लोगों के ही दस्तावेज़ मिले हैं। इसके आलावा एसडीएम का कहना है कि उन्हें प्रशासन की तरफ से जिस तरह के निर्देश दिए जाएंगे, वह उसी तरह से काम करेंगे। इस मामले में अजयगढ़ के सिंचाई विभाग के सब स्पेक्टर दया राम अहिरवार ने ऑफ़ कैमरा बताया है कि हम खुद जा कर जांच की है लेकिन गाँव वाले द्वारा कोई दस्तावेज नहीं दिए जा रहे है पहले वो दस्तावेज जमा करे और जो लोग अपना दस्तावेज जमा नहीं करेंगे तो उसका मुआवजा नहीं मिल पायेगा