जम्मू कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ और जलभराव है। शिमला में भूस्खलन के चलते कई राष्ट्रीय मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। इसके साथ ही नोएडा, गाजियाबाद में आज स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। दूसरी ओर पंजाब के मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बाढ़ की स्थिति के कारण पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को 7 सितंबर तक बंद रखने को कहा है।
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में कल मंगलवार 2 सितम्बर को भूस्खलन की वजह से चार लोगों और एक 2.5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पहाड़ी राज्य में इन दिनों मौसम ने तबाही मचा रखी है। भारी बारिश, अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण चार राजमार्ग भी अवरुद्ध हो गए। हिमाचल में इस मानसून में मरने वालों की संख्या 344 तक पहुंच गई है।
हिमाचल प्रदेश में जून से अब तक लगभग 300 मौतें
मीडिया रिपोर्ट में सामने आया कि हिमाचल प्रदेश में 20 जून से 1 सितम्बर तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1280 से ज्यादा घर ढह गए। 35240 से ज्यादा जानवर व पशु की मौत हो गई। इसके अलावा 3 लाख करोड़ से ज्यादा वित्तीय नुकसान, चार धाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितम्बर तक स्थगित कर दी गई है।
हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़कें अवरुद्ध
जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कुल 1,337 सड़कें अवरुद्ध हैं। जिन सड़कों पर आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई, उनमें 282 मंडी में, 255 शिमला में, 239 चंबा में, 205 कुल्लू में और 140 सिरमौर ज़िले शामिल हैं।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 3 (मंडी-धर्मपुर मार्ग), राष्ट्रीय राजमार्ग 305 (औट-सैंज), राष्ट्रीय राजमार्ग 5 (पुराना हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग) और राष्ट्रीय राजमार्ग 707 (हाटकोटी से पांवटा) भी अवरुद्ध हैं।
जम्मू कश्मीर में भारी बारिश की चेतवानी जारी
भारतीय मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है । लगातार बारिश के कारण पहाड़ियों से भारी कीचड़ और पत्थर गिरने से सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी मरम्मत कार्य चल रहा है। बारिश की वजह से जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) ने आज बुधवार 3 सितम्बर को होने वाली कक्षा 10वीं और 11वीं की परीक्षाएँ स्थगित कर दी हैं।
पंजाब और हरियाणा में बाढ़ के हालात
पंजाब में भी लगातार कई दिनों से भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है। कई इलाकों में बचाव दल लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। कई लोगों को राहत शिविर में भी रखा गया है। इस बाढ़ में कई जानवर भी बह गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। आप देख सकते हैं भैंसे और गाय कैसे पानी में खुद को बचाने के लिए संघर्ष करती नज़र आ रही हैं।
Seeing such videos is truly heartbreaking. Humans and animals alike are suffering in Punjab and other flood-affected states. The pain is unimaginable.
It’s almost impossible to watch—innocent animals, helpless and voiceless, being swept away, disappearing into the waters. Their… pic.twitter.com/Ezc2OZzBLz
— Vidit Sharma 🇮🇳 (@TheViditsharma) September 2, 2025
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में बाढ़ बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्टों के अनुसार, राज्य के 23 जिलों के कुल 3.5 लाख लोग बारिश और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। गुरदासपुर सबसे ज़्यादा प्रभावित है, जहाँ 324 गाँव प्रभावित हुए हैं, इसके बाद अमृतसर (135 गाँव) और होशियारपुर (119 गाँव) का स्थान है।
हरियाणा के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
आईएमडी चंडीगढ़, करनाल, सोनीपत, यमुनानगर, पंचकुला, चंडीगढ़, अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, पानीपत, मेवात और रेवाड़ी भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट पर हैं।
दिल्ली में भारी बारिश और जलभराव
मौसम विभाग ने आज बुधवार 3 सितम्बर 2025 को दिल्ली एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का संकेत देता है। दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। कल मंगलवार 3 सितम्बर को दिल्ली के पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर जलस्तर 206.03 मीटर दर्ज किया गया, जिससे यातायात बंद कर दिया गया है। बारिश और बाढ़ की चेतावनी के कारण कश्मीरी गेट के पास मोनेस्ट्री मार्केट, वासुदेव घाट और यमुना बाजार जैसे इलाकों से लोगों को निकाला गया है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तर-पश्चिम और पूर्वी मध्य प्रदेश और ओडिशा के कई जिलों में लगातार भारी बारिश के बीच रेड अलर्ट जारी किया है। एजेंसी के पूर्वानुमान में अगले तीन घंटों में मध्यम से तेज़ बारिश का अनुमान लगाया गया है, जिससे अचानक बाढ़, भूस्खलन और जलभराव की चेतावनी दी गई है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’