लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर से वोट चोरी के आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी ने दावा किया है कि पिछले साल हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों में डाले गए हर आठ में से एक वोट फ़र्ज़ी था।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए ब्राजीली मॉडल की एक तस्वीर शेयर की थी। उनका आरोप था कि इस तस्वीर के जरिए कई फर्जी वोट डाले गए थे। उनका आरोप है कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में एक ही महिला की तस्वीर 22 बार इस्तेमाल की गई है। उन्होंने कहा कि हज़ारों मामले मौजूद हैं जो वोट चोरी को उजागर करते हैं। राहुल गांधी ने हरियाणा की वोटिंग लिस्ट में 25 लाख से ज़्यादा फ़र्जी वोटर्स होने का दावा किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि एक ही घर में 501 वोटर दर्ज वो घर जो सिर्फ कागजों पर है।
राहुल ने कहा “कांग्रेस आठ सीटों पर क़रीब 22,000 वोटों से हारी”
राहुल गांधी ने कहा “पहली बार हुआ कि पोस्टल बैलट और राज्य में हुए मतदान के नतीज़े अलग थे हम ओपिनियन पोल में आगे थे, एग्ज़िट पोल में आगे थे लेकिन नतीजा बिलकुल अलग आया। हम ग़हराई में गए और हमें पता चला कि एक ऑपरेशन ‘सरकार चोरी’ लागू किया गया। एक प्लान जिससे कांग्रेस की जो जीत होनी थी वह हार में बदली जाए,” हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी का विधानसभा चुनाव के समय का एक वीडियो भी राहुल गांधी ने चलाया। इसमें नायाब सिंह सैनी कह रहे हैं “मैंने शुरू से ये कहा है कि भारतीय जनता पार्टी एकतरफ़ा सरकार बना रही है। हमारे पास सारी व्यवस्थाएं हैं। आप चिंता मत करिए।” राहुल ने कहा “कांग्रेस आठ सीटों पर क़रीब 22,000 वोटों से हारी। हरियाणा में कुल मिलाकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सिर्फ़ एक लाख बाईस हज़ार मतों का अंतर था।” राहुल गांधी ने एक तस्वीर दिखाई और कहा कि ये दरअसल ब्राज़ील की एक मॉडल है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की मतदाता सूची में इस महिला की तस्वीर का 10 बूथों पर 22 बार इस्तेमाल किया गया।
LIVE: #VoteChori Press Conference – The H Files https://t.co/IXFaH9fEfr
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 5, 2025
ब्राज़ील की नेरी ने किया खुलासा
अब उस मॉडल ने सामने आकर अपने बारे में सब कुछ बताया है। उस मॉडल का नाम लारिसा नेरी (Larissa Nery) है और पेशे से हेयर ड्रेसर है। उन्होंने बताया कि उनकी ये तस्वीर 8 साल पुरानी है जब वो करीब 20 साल की रही होंगी। नेरी ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि मुझे वहां के चुनाव और वोटिंग की जानकारी नहीं है। वो लोग मुझे एक भारतीय के तौर पर दिखा रहे हैं। ये तो पागलपन जैसा है। पुर्तगाली भाषा में बोलते हुए नेरी ने कहा कि लोग उनका अभी इंटरव्यू करना चाहते हैं। नेरी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा है कि क्या कमाल है। मैं भारत में फेमस हो गई हूं वो भी एक रहस्यमय ब्राजीली मॉडल के तौर पर।
View this post on Instagram
दिलचस्प बात यह है कि नेरी असल में मॉडल नहीं हैं। ब्राजील की एक न्यूज एजेंसी ‘आओस फैटोस’ ने जब उनसे बात की तो नेरी ने बताया कि उन्होंने यह फोटो सिर्फ अपने एक दोस्त की मदद के लिए खिंचवाई थी। फोटोग्राफर मैथ्यूज फरेरो ने तस्वीर को साझा करने से पहले उनसे अनुमति ली थी। इसके बाद यह फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई और अब तक हजारों जगहों पर अलग-अलग रूप में इस्तेमाल की जा चुकी है।
फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम अकाउंट ही हटा दिया
नेरी की तस्वीर साझा करने वाले फोटोग्राफर मैथ्यूज फरेरो को भी इस विवाद का सामना करना पड़ा। राहुल गांधी के बयान के बाद लाखों लोग सोशल मीडिया पर उन्हें खोजने लगे जिससे परेशान होकर उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही हटा दिया। फरेरो ने बताया कि कई यूजर्स ने गलती से उन्हें ही मॉडल समझ लिया था। लगातार आने वाले अजीब संदेशों और अकाउंट हैक करने की कोशिशों के कारण उन्हें मजबूरन अपना अकाउंट डिलीट करना पड़ा।
राहुल गांधी के वोट चोरी आरोप पर प्रतिक्रिया
राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि ये आधारहीन हैं। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस से कहा है कि मतदाता सूची के रिविज़न के दौरान कांग्रेस के बूथ लेवल एजेंटों ने डुप्लीकेट मतदाताओं को हटाने के लिए कोई आपत्ति क्यों नहीं दर्ज करवाई थी।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा “वह अपनी नाकामी छिपाने के लिए व्यवस्था को दोष दे रहे हैं।
राहुल गांधी के बेबुनियाद आरोपों का तथ्यात्मक जवाब 👇
1. झूठ और भ्रम फैलाना कांग्रेस की पुरानी आदत है:
हर चुनाव हारने के बाद कांग्रेस का वही राग – “धांधली हुई!”
हरियाणा में भी राहुल गांधी बिना सबूत के लोकतांत्रिक संस्थाओं को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।2. मौका मिला, पर… pic.twitter.com/KinOEwUHMl
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) November 5, 2025
अधिकांश कांग्रेस कार्यकर्ता यह महसूस कर रहे हैं कि कांग्रेस अपने नेतृत्व की अक्षमता के कारण चुनाव हार रही है।” आगे कहा “ध्यान को भटकाने के लिए हरियाणा के मुद्दे को लेकर आ रहे हैं। फ़िजूल की बातें लेकर प्रस्तुतिकरण किया है, सब फ़र्ज़ी था। वो अपनी नाकामी को छुपाने के लिए झूठे और तर्कहीन दावे कर रहे हैं।” ये भी कहा कि कांग्रेस के भीतर तालमेल नहीं रणनीति नहीं और राहुल गांधी कहते हैं वोट चोरी हुए। झूठ की भी एक हद होती है।”
कांग्रेस के भीतर तालमेल नहीं, रणनीति नहीं, और राहुल गांधी कहते हैं वोट चोरी हुए!
झूठ की भी एक हद होती है। pic.twitter.com/QTorAV36qy— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) November 5, 2025
ये भी देखे –“पूरा सिस्टम उड़ा दिया है” राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की पोल खोली, सबूतों के साथ लगाए अत्यंत गंभीर आरोप
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

