आज भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल (Deputy Prime Minister Devi Lal) की 111वीं जयंती के अवसर पर जींद के उचाना में एक सार्वजनिक सभा में बोलते हुए, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अगर गठबंधन विजयी होता है, तो आईएनएलडी नेता अभय सिंह चौटाला मुख्यमंत्री के रूप में काम करेंगे और दो डिप्टी नियुक्त करेंगे- एक एक दलित समुदाय और दूसरा या तो अन्य पिछड़ा वर्ग या तथाकथित उच्च जाति से।
हरियाणा चुनाव 2024: हरियाणा चुनाव को लेकर भाजपा,कांग्रेस,इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) व जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का नाम मुख्यतौर पर सुनने को मिल रहा है। यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी क्योंकि जब तक फैसला नहीं आता, सारे अंदाज़े बस हवा है।
फाइनेंसियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अगर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) और इंडियन नेशनल लोक दल (Indian National Lok Dal) गठबंधन आगामी चुनाव जीतता है तो हरियाणा में एक दलित उप मुख्यमंत्री होगा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को घोषणा में यह कहा।
आज भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल (Deputy Prime Minister Devi Lal) की 111वीं जयंती के अवसर पर जींद के उचाना में एक सार्वजनिक सभा में बोलते हुए, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अगर गठबंधन विजयी होता है, तो आईएनएलडी नेता अभय सिंह चौटाला मुख्यमंत्री के रूप में काम करेंगे और दो डिप्टी नियुक्त करेंगे- एक एक दलित समुदाय और दूसरा या तो अन्य पिछड़ा वर्ग या तथाकथित उच्च जाति से।
आरक्षण को लेकर मायावती ने पार्टियों पर उठाये सवाल
उचाना में सभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि उनकी मांग जाति जनगणना कराने को लेकर है। जिसे लेकर उनका दावा है कि इसे भाजपा व कांग्रेस द्वारा रोक दिया गया है। आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस यूएस जाती है तो आरक्षण खत्म करने की बात करती है और जब भारत आती है तो आरक्षण की बात करती है। कहा कि कांग्रेस गिरगिट की तरह रंग बदलती है।
उन्होंने आरक्षण को लेकर कहा कि, “आरक्षण कांग्रेस का उपहार नहीं है; यह बी.आर.अम्बेडकर द्वारा दलितों के लिए बड़ी मेहनत से हासिल किया गया अधिकार है।”
हरियाणा : उचाना की रैली में आरक्षण के मुद्दे पर जमकर बरसीं बसपा सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस और बीजेपी को बताया गिरगिट..।@Mayawati @AbhaySChautala #HaryanaElelction | #HaryanaElection2024 https://t.co/yTQpyUW75k pic.twitter.com/bwNLRgvjBH
— Dalit Times | दलित टाइम्स (@DalitTime) September 26, 2024
अभय सिंह चौटाला ने चुनाव जीतने पर किये विकास के वादे
रिपोर्ट के अनुसार,अभय सिंह चौटाला ने सार्वजनिक सभा में कई योजनाओं की भी घोषणा की। इसमें फ्री रसोई गैस सिलिंडर,हर घर को 1,100 रुपये की नकद राशि देना, मुफ्त बिजली और पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करना, लेकिन तब जब वह चुनाव जीतते हैं।
इनेलो बसपा सरकार बनते ही 7100 की जाएगी बुढ़ापा पेंशन: अभय सिंह चौटाला pic.twitter.com/GzH3zR509Y
— Indian National Lokdal – INLD (@OfficialINLD) September 26, 2024
इसके साथ ही उन्होंने पुरानी पेंशन योजना के तहत 7,500 हर महीने, परिवार के एक शिक्षित युवा को सरकारी नौकरी देना और इसके साथ ही 21 हज़ार का बेरोज़गारी भत्ता देना जब तक उन्हें नौकरी नहीं मिल जाती, इन चीज़ों को भी पूरा करने का दावा किया लेकिन चुनाव जीतने के बाद।
उन्होंने लोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा उपचार और गरीबों के लिए 100 वर्ग गज के मुफ्त ज़मीन भी का भी वादा किया, जिन्हें राज्य के बाहर इसकी ज़रूरत है।
बता दें, हरियाणा में एक चरण में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं व परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’