देश और दुनियां में अभी भी कोरोना से जंग जारी है। फिर से विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना की दोनों डोज के बाद अब बारी बूस्टर डोज लगने की है ऐसे में 10 अप्रैल से 18 से 59 वर्ष के लोगों को बूस्टर डोज लगाईं जा रही है हालांकि बूस्टर डोज के लिए प्राइवेट केंद्रों में पैसे चुकाने पड़ रहे हैं।
ये भी देखें – छतरपुर : चेचक को माता मान अंधविश्वास में इलाज नहीं करा रहें ग्रामीण
इन सबके बीच हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने बूस्टर डोज को लेकर बड़ा फैसला किया है। सरकारी बयान के अनुसार, राज्य में अब 18 से 59 साल तक के लोगों को सभी सरकारी सेंटर्स पर मुफ्त में कोरोना का बूस्टर डोज दिया जाएगा।
पात्र लाभार्थी हरियाणा के किसी भी सरकारी अस्पताल या डिस्पेंसरी से 250 रुपये की बूस्टर खुराक मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं। हरियाणा राज्य में उक्त आयु वर्ग के लगभग 1.2 करोड़ लाभार्थी हैं। यहाँ की सरकार ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। उन्होंने लोगों से बार-बार हाथ-धोने जैसी सावधानियों का पालन करने का अनुरोध किया है।
ये भी देखें – वाराणसी: इको-फ्रेंडली पानी का मटका बुझाएगा पक्षियों की प्यास