जिला हमीरपुर : क़स्बा राठ, काशीराम कॉलोनी में रहने वाले लोगों का आरोप है, कॉलोनी में स्थित सार्वजनिक टंकी की बहुत समय से सफ़ाई नहीं हुई है। शौचालय भी काफ़ी गंदे हैं जिसकी वजह से लोग अब बाहर शौच जाने के लिए मज़बूर है।
ये भी देखें – कोरोना के बाद बच्चों में हो रहा MIS-C सिंड्रोम, एक्सपर्ट बता रहे बचने का तरीका | Fact Check
कॉलोनी के साथ में ही शौचालय बना हुआ है। शौचालय में इतनी गंदगी रहती है कि बदबू की वजह से लोगों का रहना मुश्किल हो जाता है। नगर पालिका में कई बार लोगों ने शिकायत पत्र भी दिया लेकिन सफ़ाई नहीं हुई।
वहीं नगर पालिका के सफ़ाई निरीक्षक सोमदत्त चौरसिया के अनुसार उन्हें गंदे और भरे टैंक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर कोई लिखित में शिकायत करता है तो वह मशीन भिजवा कर टैंक की सफ़ाई करवा देंगे। लिखित में रिकॉर्ड रहता है, मौखिक में नहीं रहता। साथ ही वह सफाई करवाने के लिए कोई भी पैसे नहीं लेते हैं।
ये भी देखें - काले-नीले शहतूतों से लदे पेड़