हमीरपुर जिले के मौदहा तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई मरीज़ डेंगू ,टाइफाइड व मलेरिया के इलाज के लिए आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि बीमारी ने लोगों का दम तोड़ रखा है। गांव के सरजू नाम के व्यक्ति कहते हैं,जो दवाइयां लिखी जाती हैं उसे खरीदने के लिए उनके पास उतना पैसा नहीं होता। सरकारी अस्पताल से इलाज हो जाता है तो दाल-सब्ज़ी के लिए बचत हो जाती है लेकिन मज़बूरी है तो इलाज करवाना ही है। शरीर से बढ़कर कुछ नहीं है।
ये भी देखें – Diphtheria: गलाघोंटू से डरें नहीं, बल्कि इसका सामना करें
डॉक्टर ने बताया कि मौसम में उतार-चढ़ाव की वजह से लोगों में बीमारी फ़ैल रही है। डेंगू के मरीज़ो के लिए अलग से 10 बेड रखे गए हैं। मरीज़ों के उपचार के लये बेहतर साफ़-सफाई भी की जा रही है। उन्हें दवा भी दी जा रही है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’