हमीरपुर जिले के ब्लॉक राठ कोतवाली क्षेत्र के कैंथी बदनपुरा गांव में चिकनपॉक्स से तीन बच्चों की मौत का मामला सामने आया। इस बीमारी से कई दर्जन बच्चे अब तक प्रभावित हो चुके हैं। वीरवार को एक मासूम की हालत खराब होने पर उसे झांसी के मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया, जिसके बाद ग्रामीणों में आतंक मच गया है।
ये भी देखें – हमीरपुर : खांसी, ज़ुकाम व खुजली से पूरा गांव ग्रसित
कैंथी गांव के निवासी सरमन श्रीवास ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करते हैं, जिससे उनके परिवार का लाभ होता है। उनके दो बेटों में से 15 दिन पहले अंशू को बुखार आया था, जिसका इलाज राठ में किया गया था, जहां उसे चेचक की बीमारी मिली थी। अचानक सुबह 4:30 बजे उसकी मौत हो गई। उनकी मां राजकुमारी की रो-रोकर हालत खराब है।
डॉ. एम.एल कुरेशी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौरंगा ने बताया कि 8 तारीख से पूरे गांव के बच्चों के सैंपल लिए जा रहे हैं। हम यहाँ सैंपल्स को भेज रहे हैं और जब सैंपल्स का परिणाम मिलेगा, हमें बीमारी के प्रकार का पता चलेगा। वर्तमान में यह दिख रहा है कि बच्चों में बुखार आना और दाने निकलना हो रहा है। उन्हें उपयुक्त दवा और इलाज दिया जा रहा है, और इसके लिए एक टीम काम कर रही है।
ये भी देखें – प्रयागराज: गांव में फ़ैल रहा कुपोषण का खतरा, कई बच्चों की मौत
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’