खबर लहरिया क्षेत्रीय इतिहास हमीरपुर : बुंदेलखंड का सबसे बड़ा महोत्सव ‘तीजा मेला’

हमीरपुर : बुंदेलखंड का सबसे बड़ा महोत्सव ‘तीजा मेला’

जिला हमीरपुर के कस्बा भरूहा सुमेरपुर में हर साल ‘तीजा मेला’ काफ़ी बड़े स्तर पर मनाया जाता है। इस मेले को देखने के लिए काफी दूर से लोग आते हैं। इस मेले को एतिहासिक मेले के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ के लोगों का ऐसा मानना है कि इस मेले को पूर्वजों के ज़माने से मनाया जा रहा है।

Hamirpur news, see The biggest festival of Bundelkhand 'Teeja Mela'

                                   बुंदेलखंड के तीजा मेले में लगी लोगों की भीड़

ये भी देखें – अंजनी मेले की हुई शुरुआत, संस्कृति का हिस्सा है मेला

यह मेला हर साल अगस्त-सितम्बर के महीने में मनाया जाता है। कोरोना काल के बाद इस साल इस मेले का आयोजन किया गया है, जो कि 30 अगस्त से शुरू हुआ है और 4 सितम्बर तक समाप्त होगा। यह मेला ग्रामीण लोगों के लिए व्यवसाय का साधन भी है। आस-पास के गांव से लोग अपना सामान लाते है और इस मेले में उन चीज़ों को बेचते है।

ये भी देखें – चित्रकूट का प्रसिद्ध गधा मेला

आम जनता के लिए तो यह मेला मनोरंजन का साधन है। इस मेले में तरह-तरह के कार्यक्रम, खेल और भी अन्य चीज़ों का इंतजाम होता है और लोग इसका आनंद लेते है।

ये भी देखें – चाहिए 36 गुणों वाली पत्नी, भले खुद के पास एक गुण न हों! बोलेंगे बुलवाएंगे हंस के सब कह जायेंगे

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journal   ism, subscribe to our  premium product KL Hatke