हमीरपुर जिले के कस्बा मौदहा में आने वाले मोहल्ला दुर्गापुर के लोगों का आरोप है कि इस कस्बे को नगर पालिका में आये हुए लगभग 8 साल हो गए हैं लेकिन आज तक यहाँ पर विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। बिजली और पानी की व्यवस्था तो है लेकिन वह भी समय-समय पर बिगड़ जाती है। यहाँ के लोगों ने बताया कि जो नए चेयरमैन यहाँ पर आये है उन्होंने सड़क निर्माण के लिए मिट्टी तो डलवा दी है लेकिन काफी समय से इस पर दोबारा कोई काम नहीं किया गया है।
ये भी देखें – ललितपुर: जंगल के रास्ते स्कूल जाती लड़कियां और सुरक्षा?
लोगों का कहना है कि उन्हें इस सड़क से आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन से तो कोई आने की कोशिश करता नहीं है कि यहाँ की स्थिति का मुआयना किया जा सके। लोगों की केवल यही मांग है कि जल्द से जल्द यहाँ की सड़क का निर्माण हो और गांव में अन्य समस्या का समाधान भी निकाला जाए।
नगर पालिका अध्यक्ष रज़ा मुहम्मद ने बातचीत में बताया कि बरसात के चलते लोगो की सुविधा के लिए यहाँ पर मिट्टी डलवा दी गयी थी। उन्होंने सरकार से यहाँ की सड़क और अन्य चीज़ों के निर्माण के लिए बजट का प्रस्ताव रखा है। जैसे ही उन्हें बजट मिलेगा, 2 से 3 महीने के अंदर सड़क पर काम शुरू किया जायेगा।
ये भी देखें – वाराणसी: दहेज़ के लिए ससुराल वालों ने जान से मार दिया। जासूस या जर्नलिस्ट
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’