खबर लहरिया क्राइम वाराणसी: दहेज़ के लिए ससुराल वालों ने जान से मार दिया। जासूस या जर्नलिस्ट

वाराणसी: दहेज़ के लिए ससुराल वालों ने जान से मार दिया। जासूस या जर्नलिस्ट

धर्म नगरी काशी और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस समय क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कहीं महिलाओं को दहेज के लिए मौत के घाट उतारा जाता है, तो कहीं रेप के बाद मौत का मामला सामने आता है। 24 जून को वाराणसी जिले के लंका थाने के अंतर्गत मदरवा गांव के दहेज लोभी ससुराल वालों द्वारा लक्ष्मीना देवी नाम की महिला को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया। पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया लेकिन अभी भी इस घटना में शामिल दो आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। मृतक के परिवार को धमकी दे रहे हैं जिससे परिवार बहुत ही डरा-सहमा है।

ये भी देखें – अफीम, गांजा के धुंए में उड़ रहा बिहार का भविष्य! जासूस या जर्नलिस्ट

शादी के बाद लड़की को 1 साल तक ठीक-ठाक रखा गया। इसके बाद बुलेट गाड़ी और ₹200000 नगद की मांग की गई। गरीब परिवार द्वारा ससुराल वालों की मांग पूरी न होने पर मृतक के साथ हर रोज गाली गलौज मारपीट की जाती रही। बहनोई भी उसके साथ गलत हरकतें करता और दहेज की डिमांड को लेकर ताने देता।

इतना ही नहीं एक साल के अंदर बच्चे ना होने के भी ताने मिलने लगे जिससे मृतक काफी आहत हो गई। यह बात उसने अपने मां-बाप को बाताई । मायके वालों ने ससुराल में बात की और मृतक को भी समझाया इसके बावजूद भी दहेज लोभी ससुराल वालों की मांगे कम नहीं हुई। एक दिन उन्होंने मृतक के साथ बेरहमी से इतनी मारपीट की कि उसे मौत के घाट ही उतार दिया।

ये भी देखें – बांदा: छेड़छाड़ के विरोध पर परिवार को मारने की धमकी

पीड़ित परिवार वाले विभाग के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनके हिसाब से कार्यवाही नहीं हो रही है। कारण है कि मृतक लड़की का नंदोई जो उसके साथ गलत हरकतें भी करने की कोशिश करता था वो वकील है। उसे कानून का पूरा ज्ञान है और जो पीड़ित परिवार है वह पहुंच और पैसे दोने से कमज़ोर है इसलिए उन दो लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। उन्हें बराबर धमकियां दी जा रही हैं। परिवार चाहता है कि जल्द से जल्द जो दो लोग खुलेआम घूम रहे हैं, उन्हें गिरफ़्तार किया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए वरना उनकी जान को भी खतरा है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke