नगर निगम चुनाव 2023 की तारीखों का ऐलान किसी भी समय हो सकता है और हर बार की तरह इस बार भी लोगों की उम्मीद बस ‘विकास’ से है। खबर लहरिया ने अपनी रिपोर्टिंग में पाया, हमीरपुर जिले के राठ कस्बे की काशीराम कॉलोनी में अभी तक चेयरमैन नहीं चुने गए हैं जिससे की विकास भी थमा हुआ है। सफाई भी नहीं होती।
ये भी देखें – अम्बेडकर नगर : गाँव वालों के लिए मुसीबत बना ‘कूड़े का ढेर’
कॉलोनी में रहने वाले मदीना मोहम्मद यासीन ने बताया, इतनी गंदगी रहती है कि लोग बीमारी से जूझते रहते हैं। एसडीएम को भी कई बार लोगों ने मिलकर दरख्वास्त दी पर कुछ नहीं हुआ। कॉलोनी में शौचालय टूटे हुए हैं। घर की छतों में दरारें आ रखी हैं जिससे पानी घर में टपकता रहता है।
मामले को लेकर राठ के एसडीएम वन प्रकाश पाठक ने कहा, यह समस्याएं उनके संज्ञान में नहीं आई हैं। अगर लोग यहां आकर बताते हैं तो वह ढूंढा विभाग और नगर पालिका को आदेश देकर व्यवस्था दुरुस्त कराएंगे।
ये भी देखें –
क्या है नगर निकाय चुनाव? देखें राजनीति रस, राय | UP Nikay Chunav 2023