लोगों की मानें तो यूपी में बुलडोजर का चलन दिनों दिन बढ़ता चला जा रहा है। एक पिता ने अपनी बेटी की शादी में उसे बुलडोजर उपहार स्वरूप भेंट कर सबको हैरत में डाल दिया है।
हमीरपुर जिले में दहेज का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां लड़की के पिता ने अपने होने वाले दामाद को दहेज में बुलडोजर ही दे दिया। दहेज में बुलडोजर देने का यूपी में शायद यह पहला मामला होगा। अब यह शादी खूब सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, लड़की के पिता का कहना है कि दहेज में कार देते तो वह खड़ी रहती, लेकिन अगर नौकरी नहीं लगी तो बुलडोजर से रोज़गार मिलेगा।
लोगों के अनुसार जिले में ये एक अनोखी शादी हुई है जिसमें दूल्हा बने योगी नाम के व्यक्ति को दहेज में बुलडोजर मिला है। दूल्हे को दहेज में मिले बुलडोजर की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में इस समय जमकर वायरल हो रही है क्योंकि लड़की के पिता ने अपने दामाद को लग्जरी कार की जगह बुलडोजर दिया।
ये भी देखें – हींग का तड़का, बढ़ा देगा भोजन का ज़ायका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुमेरपुर थाने के अंतर्गत आने वाले देव गांव के प्रधान ने बताया कि गांव के निवासी परशुराम ने अपनी बेटी नेहा कि शादी सौंखर निवासी नेवी में जॉब कर रहे योगेंद्र उर्फ योगी प्रजापति के साथ की है। शादी समारोह सुमेरपुर के एक जाने माने गेस्ट हाउस शिव गार्डन से संपन्न हुई। इसमें रिटायर्ड फौजी ने बेटी को दहेज में कोई लग्जरी कार नहीं बल्कि बुलडोजर दिया। 16 दिसंबर को जब बेटी बुलडोजर के साथ विदा हुई तो लोग देखते रह गए। परशुराम प्रजापति का कहना है कि बेटी अभी यूपीएससी की तैयारी कर रही है।अगर नौकरी नहीं लगी तो, इससे रोजगार मिल सकेगा तो वहीं दुल्हे योगी को मिले बुलडोजर की चर्चा लोगों की जुबान से नहीं जा रही है।
लोगों की मानें तो यूपी में बुलडोजर का चलन दिनों दिन बढ़ता चला जा रहा है। अब एक पिता ने अपनी बेटी की शादी में उसे बुलडोजर उपहार स्वरूप भेंट कर सबको हैरत में डाल दिया है। यह अनोखी शादी अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। यह नज़ारा सभी के मोबाइलों में कैद हुआ लोगों को इस अनोखी शादी में बहुत ज़्यादा मजा भी आया क्योंकि इससे पहले लोगों ने ऐसा पहले कभी देखा नहीं था ना कि दहेज में भी बुलडोजर मिलता है।
ये भी देखें – विधवा महिलाओं को शुभ कामों में क्यों नहीं किया जाता है शामिल ? बोलेंगे बुलवाएंगे शो
इस खबर को गीता देवी द्वारा लिखा गया है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’