हमीरपुर के भरवा सुमेरपुर ब्लाक के अंतर्गत इटरा गांव के किसानों को पिछले 1 साल से किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए उन्होंने दोबारा से भी ऑनलाइन करवाया है। अपने सारे डॉक्यूमेंट जमा किए हैं उसके बावजूद उन्हें अभी पैसा नहीं मिल पा रहा है। किसानों को कर्ज लेकर या घर का गल्ला बेचकर अपनी किसानी कर रहे हैं।
ये भी देखें – समस्तीपुर : किसान कर रहें ‘चिचिंडा’ की खेती
किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना के तहत सम्मान निधि दी जाती है। किसानों को सालाना 6 हजार रुपये सम्मान निधि के रूप में दिए जाते हैं, जो उनके खातों में तीन किस्तों में भेजे जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किसानों के खातों में अब तक किसान सम्मान निधि की 11 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. अब उन्हें 12वीं किस्त के आने का इंतजार है, लेकिन हमीरपुर में किसानों को अब तक सिर्फ एक किस्त ही मिली है।
ये भी देखें – कानपुर : बारिश होने से किसानों ने शुरू की धान की रोपाई
हमीरपुर कृषि विभाग में हरि शंकर भार्गव से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इसका पैसा सीधे किसानों के खाते में डाला जाता है। 50 प्रतिशत किसानों के खाते में 31 मई को पैसा डाला है और अभी 50 प्रतिशत किसान इससे वंचित रह गए हैं। अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है की कब तक पैसे भेजे जाएंगे।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’