हमीरपुर : तहसील राठ, कोतवाली राठ के गाँव बसेरा में लगभग एक साल से बिजली नहीं है। कई शिकायतों के बाद भी प्रशासन द्वारा बिजली मुहैया नहीं कराई गयी। अनीता व गाँव के अन्य लोग 10-20 रूपये देकर बाहर से फ़ोन चार्ज करवाते हैं। खाना-पीना भी लोग दिन में बनाकर रख लेते हैं ताकि अँधेरे में परेशानी न हो। बिजली न होने से रोज़ 10 रूपये की मोमबत्ती भी लग जाती है।
ये भी देखें – चित्रकूट : तालाब का प्रदूषित पानी पीकर मर रहें जानवर
निधि जैसे अन्य बच्चे बिजली न होने की वजह से दिन ढलने के बाद पढ़ नहीं पाते। गाँव के ठाकुर दास की मानें तो 200 लोगों के यहां मीटर लगे हुए हैं। बिजली कनेक्शन के लिए पैसे भी भिजवा दिया गया है लेकिन फिर भी गाँव में बिजली नहीं दी गयी है। बिजली विभाग को कहो तो आज-कल कहकर वह बात टाल देते हैं। वहीं बिजली न होने की वजह से लोग गर्मी में पंखा, कूलर आदि सुविधाओं का भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
ये भी देखें – बाँदा: ट्वीट के 24 घंटे बाद गांव में आई बिजली – असर
बिजली विभाग के एसडीओ एस.के मिश्रा से खबर लहरिया ने बिजली की समस्या हेतु फ़ोन पर बात की। उनके अनुसार, वह कई बार समस्या को लेकर रिमाइंडर दे चुके हैं। वह फिर इस बात को लिखित में आगे रखेंगे।
ये भी देखें – वाराणसी : अदालतों में महिलाएं सालों से लड़ रहीं हक़ की लड़ाई
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें