जिला हमीरपुर, ब्लॉक भरुआ सुमेरपुर, नगर धर्मेश्वर बाबा में पिछले 20 साल से नाली और रोड नही बनी है। कई बार शिकायत की पर उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई है। वोट मांगने के समय चेयरमैन आए थे और इसी रास्ते पर गिर गए थे तब बोल रहे थे कि रोड, नाली बनवा देंगे लेकिन 5 वर्ष पूरे होने को है। रोड व नाली नहीं बन पाई। लोगों के घर के सामने कच्चा रास्ता है। रोड नाली की सुविधा नहीं है। जब उनके घर में कोई शादी या फंक्शन होता है तो उनके घर से काफ़ी दूर साधन खड़ा होता है। लोगों को वह सामान सिर पर ढोकर लेकर जाना पड़ता है।
ये भी देखें – महोबा: बहुरुपिया कला को जीवंत रूप दे रहे कलाकार
किसी को अस्पताल जाना होता है तो मरीज को कंधे पर उठाकर मेन रोड तक ले जाते हैं फिर रिक्शे में। इसके बाद एंबुलेंस में बैठकर उसका इलाज करवाने के लिए लेकर जाते हैं। पूरे नगर में 5/6 हज़ार वोटर है। जो इन समस्याओं से रोज़ गुजरते हैं। रोज़ उनको मिट्टी के गंदी रास्ते से गुज़र कर जाना पड़ता है।
ये भी देखें – क्या महिलाओं पर हाथ उठाना मर्दानगी है ? बोलेंगे बुलवाएंगे शो
वार्ड नंबर-4 के सभासद शिव प्रकाश से बात की तो उनका कहना है कि उन्होंने सभी की समस्याओं को देखा और एप्लीकेशन दिया जिसकी वजह से दिसंबर साल 2021 में सभी जगह की रोड और नाली का टेंडर पास हो गया है। ठेकेदार का पैसा रुका है। उनका पेमेंट नहीं हुआ है। इस वजह से आगे का कार्य पूरा नहीं हो पाया है।
चेयरमैन आनंदी पालीवाल से बात हुई तो उनका कहना है कि 1 हफ़्ते के बाद इस कार्य को पूरा करवा दिया जाएगा।
ये भी देखें – टीकमगढ़ :पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए पेड़ों पर लगाए 135 सकोरे
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें