छतरपुर जिले की सौम्या अहिरवार ने अपने आत्मबल से ऊंचाई प्राप्त की है और अपने सामर्थ्य को साबित किया है। सौम्या 22 साल की है। मां की मृत्यु के बाद से ही उन्हें अपने परिवार की जिम्मेदारियां संभालनी पड़ी। ज़िम्मेदारियों के साथ-साथ उन्होंने अपने सपनों का दामन थामे रखा। आगे बताया कि उन्होंने कभी किसी भी जगह से फैशन डिज़ाइनिंग में कोई प्रशिक्षण नहीं लिया। बस खुद की काबिलियत पर भरोसा रखा।
पहले वह दूसरे लोगों के लिए काम करती थीं। उनका सपना था कि वह अपने डिज़ाइन को मार्केट में प्रस्तुत करें। आज उन्होंने अपना यह सपना पूरा किया। छतरपुर जिले में इस समय उन्हें एक प्रमुख फैशन डिजाइनर के रूप में मान्यता मिल गई है।
ये भी देखें – छतरपुर: ये महिला बनाती है सबसे सुंदर ब्राइडल दुपट्टे
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’