खबर लहरिया खेती हर हाथ में नहीं होगा फोन तो कैसे सुविधा देगा ‘किसान सुविधा ऐप’

हर हाथ में नहीं होगा फोन तो कैसे सुविधा देगा ‘किसान सुविधा ऐप’

20 फरवरी 2019, जिला बाँदा, hindi news

सरकार लोगों की सुविधा के लिए तरह-तरह के एप लांच कर रही है। जिसमे किसान सुविधा एप भी शामिल है। इसके ज़रिये किसानों को किसानी से जुडी हर जानकारी प्रदान की जाती है।

लेकिन अगर असल में देखें तो किसान न तो इस एप के बारे में जानते हैं और न इसका उपयोग कर रहे हैं। जब तक किसानों के खुद के पास स्मार्टफोन और इन्टरनेट जैसी सुविधा नहीं होगी तो वो इस एप का प्रयोग कैसे करेंगे?

कृषि विभाग के अनुसार बाँदा जिले में कुल 2 लाख 64 हज़ार किसान हैं। जिनमे रजिस्टर्ड किसानों की संख्या 2 लाख 28 हज़ार बताई गई है। भारतीय किसान यूनियन के अनुसार जिले के 28 हज़ार किसान इस संगठन से जुड़े हैं।