सरकारी और कमर्सिअल उपयोगकर्ताओं को ट्वीट करने के लिए पैसे चुकाने पड़ सकते हैं।
एलन मस्क सबसे ज़्यादा शेयर्स के साथ ट्विटर के नए सीईओ बन गए हैं। अब यह कहा जा रहा है कि सरकारी और कमर्सिअल उपयोगकर्ताओं को ट्वीट करने के लिए पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्यूंकि एलन मस्क ने ट्विटर पर किये अपने पोस्ट में कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं।
ये भी देखें – एलन मस्क ने खरीदा ट्विटर, ट्विटर में हो सकतें हैं कई बदलाव
ट्वीट के लिए पैसे देने को लेकर दिया संकेत
एलन मस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर पोस्ट किया कि कुछ आकस्मिक उपयोगकर्ताओं के लिए ट्विटर हमेशा मुफ़्त रहेगा, लेकिन “वाणिज्यिक / सरकारी उपयोगकर्ताओं” को थोड़ी-सी कीमत चुकानी पड़ सकती है। एलन मस्क ने फ्रीमैसन्स का ज़िक्र करते हुए कहा कि आखिरकार उसका पतन अपनी शानदार सेवाओं को न लेने के कारण हुआ था।
Ultimately, the downfall of the Freemasons was giving away their stonecutting services for nothing
— Elon Musk (@elonmusk) May 3, 2022
ट्विटर पोस्ट पर कुछ कीमत लेना योजना में था शामिल
एलन मस्क को बहुत समय से यह कहते सुना जा रहा है कि ट्विटर फ्री स्पीच यानी सार्वजनिक तौर पर अपनी बात रखने का एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। इसके साथ ही एलन मस्क अधिग्रहण खत्म होने के बाद कम्पनी को निजी बनाने की योजना भी बना रहा है।
इससे पहले Reuters (इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी) ने रिपोर्ट किया था कि मस्क के ट्विटर के बिज़नेस प्लान में वायरल ट्वीट्स के ज़रिये राजस्व पैदा करने की क्षमता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि मस्क की योजनाओं में पैसे लेना शामिल था, जब कोई तीसरी पार्टी की वेबसाइट किसी सत्यापित संगठन या व्यक्तियों के ट्वीट को कोट (quote) या एम्बेड (जोड़ना) करती है।
28 अप्रैल 2022 को एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा और सबसे ज़्यादा शेयर्स के साथ ट्विटर के नए सीईओ बने। द गार्डियन की 25 अप्रैल 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, एलोन मास्क के पास ट्विटर का 9.2 प्रतिशत शेयर्स हैं।
एलन मस्क की बिज़नेस योजना और ट्विटर पोस्ट के बाद कहीं न कहीं सरकारी और कमर्सिअल के ट्वीट्स पर पैसे लेने की बात सच भी हो सकती है। वहीं ट्विटर के नए सीईओ बनने के बाद एलन मस्क ने सुरक्षित ट्विटर को लेकर बहुत बातें की थी। ट्विटर का मंच लोगों के लिए अपनी बातें रखने का कितना सुरक्षित मंच हो सकता है, यह देखना अभी बाकी है।