जिला गाजीपुर देवकली बाजार के पास मौजूद गोमती नदी पुल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। दशकों पहले बना ये पुल जगह-जगह से टूट चुका है। लोगों का कहना है कि इस पुल से रोज़ाना हज़ारों गाड़ियां गुज़रती हैं और कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है।
ये भी देखें – बांदा नाव हादसा : पुल बना होता तो न होती नाव दुर्घटना- ग्रामीण
लोगों ने कई बार विधायक से लेकर विभाग तक में इस पुल की मरम्मत कराने की शिकायत करी लेकिन अबतक कहीं से कोई सुनवाई नहीं हुई है। लोगों ने बताया कि आसपास के तकरीबन 20-30 गावों के लोगों का से रोज़ाना गुज़रना होता है। आए दिन लोगों की बाइक पलट जाती है, और खासकर बारिश के मौसम में तो पुल की दुर्दशा और बिगड़ जाती है।
ये भी देखें – समस्तीपुर : पुल टूटने से रुका हज़ारों लोगों का आवागमन
लोगों ने यहाँ भी बताया कि कई स्कूलों की बसें भी इसी पुल से होकर गुज़रती हैं, बच्चों की जान को भी ऐसे में काफी खतरा है। चुनाव के समय तो विधायक ने पुल बनवाने का वादा किया था लेकिन अब कोई विधायक, मंत्री यहाँ के हालात देखने तक नहीं आया है।
गाज़ीपुर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता पतंजलि श्रीवास्तव ने ऑफ कैमरा बताया कि उनके संज्ञान में ये मामला अबतक नहीं आया था, लेकिन अब वो जांच करवा के पुल बनवाने के लिए उचित कार्यवाही करेंगे।
ये भी देखें – चित्रकूट: आने को है चौमाश, पुल न होने से लोग हो जाएंगे घरों में कैद
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’