टीकमगढ़ जिले गांव रायपुर में 18 मई 2021 को आकाशीय बिजली गिरने से 30 बकरियां और 18 भेड़ों के मौत का मामला सामने आया है। गांव रायपुर के रहने वाले जगदीश पाल ने बताया कि 18 मई 2021 को वह 4:00 बजे के करीब अपनी बकरियों को चराने के लिए जंगल की तरफ गए थे। अचानक से तूफान आया और बारिश होने लगी। जिससे वह बकरी को लेकर एक महुआ के पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए। जैसे ही वह पेड़ के नीचे खड़े हुए थोड़ी देर बाद अचानक बादल गरजने लगे। गरजने के बाद अचानक से आकाशीय बिजली गिरने से उनकी सारी बकरियां और भेड़ों की मौत हो गई। फिर वह वहां से घर गए और घरवालों को बताया और सरपंच सेक्रेट्री को सूचित किया। वह मजना चौकी भी गए। सभी अधिकारी आए, पटवारी भी आई। जाँच किया और चले गए।
जगदीश पाल का कहना है कि उनके पास अब कुछ भी नहीं बचा है। उनका तकरीबन पांच लाख का नुकसान हो गया है। इसी से वह अपने बच्चों का भरण पोषण करते थे। इसी से उनका सारा रोजगार चलता था। सब ठप्प हो गया। वह बहुत ही परेशान हैं। इसलिए वह सरकार से निवेदन करना चाहते हैं कि उन्हें सहायता राशि दी जाए। जिससे वह अपने बच्चों का भरण पोषण कर सके।
ग्राम पंचायत रोरई गांव रायपुर के सचिव दिनेश कुमार दीक्षित ने बताया कि कल उनके गांव के जगदीश पाल अपनी बकरियों को लेकर के जंगल की ओर चराने ले गए थे। वहां पर अचानक से आकाशीय बिजली गिरने से उनकी बकरियों की मौत हो गई है। सभी लोगों को सूचित किया था। सभी लोग मौके पर आए और पंचनामा बनाया गया। बकरियों का पोस्टमार्टम भी करवाया गया है। जो शासन के निर्देश अनुसार होंगे उनको उनका लाभ दिया जाएगा। आरपी तिवारी, तहसीलदार, जिला टीकमगढ़ से फोन पर हुई बातचीत इनका कहना है की हम लोगों को 19 मई के शाम को सुचना मिली थी तभी हम लोग मौके पर गए थे उन्हें जल्दी आर्थिक सहायता मिलेगी लगभग साढ़े तीन लाख का नुकसान हुआ है खाते में डाल दिया जाएगा
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।