जिला वाराणसी, ब्लॉक चोलापुर, गांव टिसौरा गांव के लोगों की शिकायत है कि सही रास्ता न होने की वजह से उन्हें शादी करने के लिए भी इंतज़ार करना पड़ता है। गांव में लगभग डेढ़ सौ परिवार रहते हैं। रास्ता न होने की वजह से लोगों को जंगल-झाड़ियों के रास्ते से निकलना पड़ता है।
लोगों ने कई बार रास्ते की मांग को लेकर प्रशासन में आवाज़ भी उठाई। कहा कि बरसात में तो हालत और खराब हो जाती है। हर जगह पानी भर जाता है और मज़बूरन उसी पानी के रास्ते लोगों को निकलना पड़ता है। प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बाद भी कुछ नहीं हुआ।
ये भी देखें – ये क्या, चुनावी मुद्दे जनता तय करे, कैसे? चन्द्रशेखर आज़ाद रावण से साक्षात्कार
लोगों ने बताया कि शादी करनी होती है तो वह खेत में फसलों के कटने का इंतजार करते हैं ताकि खेत से बारात आ सके। आवाज़ उठाने पर कुछ ताकतवर लोग उन्हें धमकी भी देते हैं। लोगों की बस यही मांग है कि उनके गांव में रास्ता बनवाया जाए।
इस मामले में गाँव के प्रधान बिंदु यादव ने ऑफ़ कैमरा बताया कि वहां के रहने वाले लोग रास्ता नहीं बनाने देते हैं क्यूंकि वहां पर ग्रामीण खेती करते हैं। हालांकि, इस समस्या को लेकर उन्होंने उच्च अधिकारी तक जाकर आवाज़ उठाई है। वह चाहते हैं कि उनके कार्यकाल में ही रास्ता बनकर तैयार हो जाए।
खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार पी.डी.एस का कहना है कि इस मामले में वह ज़्यादा नहीं बता सकते क्योंकि अभी वह नए आए हैं। हालांकि, अगर ऐसी बात है तो वह ग्राम प्रधान और सचिव को जांच के लिए जल्द से जल्द आदेश देंगे। वहां पर जांच के आधार पर जैसा होगा वैसा किया जाएगा।
ये भी देखें – चित्रकूट: सड़क और पुल नहीं बना तो होगा चुनाव बहिष्कार-ग्रामीण
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)