खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट के गिदुरहा गांव के ईसाइ परिवार विकास से हैं दूर

चित्रकूट के गिदुरहा गांव के ईसाइ परिवार विकास से हैं दूर

Chitrakoot News, Development News

चित्रकूट ब्लाक मानिकपुर गांव की दुर्गा वहां इनका परिवार लगभग 21 साल वहां के लोग उनका कहना है कि हमारे बुजुर्ग लोग यहां आकर गिर रहा गांव में रुक गए हैं एकदम जंगल घनघोर का है यहां पर कोई सुविधा नहीं है ना आने जाने का ना कोई रास्ता वाहन का ना यहां पर हम लोग को घर का लोनी नहीं है जो हमारे चर्च के लोग जमीन परिवार के हिसाब से दिए थे तो वह हमारी पब्लिक ज्यादा बढ़ रही है तो हमारा इतने में गुजारा नहीं होता हम सरकार से काफी बार अपील की है कि हम लोग को वर्ग दर्द देना चाहिए हमारी भी पहचान है कि हमारे बच्चे लिख पढ़ कर अपना पेट पालन कर सकें और सरकारी नौकरियां मिल सके मगर अभी तक हमारे कोई सुनवाई नहीं हुई है और यहां पर जल्दी चल वोट पड़ी थी तो हम लोग और बहिष्कार किए थे कि सड़क नहीं तो वोट नहीं अब तो चुनाव आने वाला हर नेता आएंगे और वोट मांगेंगे और तो हमारा अधिकार है और हम डालते हैं मगर हमारे वोट की जगह में हमारे गांव की सुविधा होना चाहिए मगर हमें बस का नहीं पूरे परिवार गांव के लोग को हर सरकारी सुविधा से मिलना चाहिए हम वंचित रहते हैं हमारी अंग्रेजन के यहां आए हुए थे हमारी पहचान हम अपनी तरफ से नहीं है हमारे लोग कहते हैं कि याद वासी हैं हमारी