प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सबको आवास देने का वादा आज भी पूरा नहीं हो पाया है। यूपी के कई जिले के लोग आज भी आवास योजना के लाभ से वंचित हैं। गाजीपुर जिले के ब्लॉक करंडा, गांव धरवां के लोग भी आवास के सुख से दूर है। गांव की आबादी लगभग 5 हज़ार लोगों की है।
ये भी देखें – वाराणसी : महिला पंचर मैकेनिक शकुंतला के बारे में जानें
खबर लहरिया से बातचीत के दौरान, गांव की प्रधान बिंदु राणा ने बताया कि कुल 106 आवास आये हैं जिसमें से 45 आवास बन चुके हैं। बाकी के आवास बजट आने पर बनेंगे। अभी पात्र लोगों के फॉर्म भरने की भी प्रक्रिया चल रही है। उनका भी फॉर्म भरा जाएगा।
गांव के सेक्रेटरी मनोज सिंह यादव का कहना है कि गांव में पहले सिर्फ 30 से 35 आवास आये हैं। नए आवास अभी नहीं आये हैं।
ये भी देखें – अम्बेडकर नगर : “गिट्टी फोड़ खेल” आज भी है सबके बचपन का पसंदीदा खेल
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’