खबर लहरिया आवास सीतामढ़ी : सालों से बसे लोगों के पास भी आवास नहीं

सीतामढ़ी : सालों से बसे लोगों के पास भी आवास नहीं

साल 2022 तक पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास देने का लक्ष्य रखा गया था। योजना का लाभ बिहार के सीतामढ़ी जिले में बसे कई ग्रामीणों को आज भी नहीं मिला है। सीतामढ़ी जिला, प्रखण्ड- मेजरगंज,पंचायत डुमरी कला, गांव डगराहा के वार्ड-16 में रहने वाले 20 परिवारों को आवास नहीं मिला है।

ये भी देखें – टॉप -5: असर स्टोरियों का मज़ेदार सफ़र

महिलाओं का कहना है कि आवास न होने से बरसात में परेशानी होती। रहने के लिए जगह नहीं रहती। घर के चारों तरफ पानी भर जाता है। खाना भी नहीं बना पाते। घर पर पन्नी डालकर किसी तरह रह रहें हैं। आंधी आती है तो वह भी उड़ जाता है।

Community-verified icon
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke