जिला गाज़ीपुर के ब्लॉक सैदपुर, गाँव ईसोपुर में लगभग 16 सौ की आबादी है। यहां के लोगों का आरोप है कि हम लोगों को लगभग 20 साल से पानी की पाइप लाइन और सीवर की व्यवस्था नहीं मिली है। पानी की व्यवस्था की कमी के कारण, गांव वालों को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ये भी देखें – गाजीपुर: सीएचसी सैदपुर के शौचालय खस्ताहाल
लोगों को घर के पास पानी इकठ्ठा करने के लिए गड्ढे खोदने पड़ते हैं। इससे इनके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है और इससे कई बार घातक हादसे हो भी जाते हैं। इस मामले को लेकर गांव वाले हमेशा आवाज़ उठाते रहे हैं लेकिन इन्हें हमेशा निराशा ही हाथ लगी है।
ये भी देखें – छतरपुर: मुस्लिम महिला चला रही गौशाला
गांव के प्रधान, रजेंद्र सोनकर दावा करते हैं कि बस्ती के चारों तरफ यादव पंडित की ज़मीन है। इस वजह से वहाँ पर नाला बनवाने की अनुमति नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि वह ब्लॉक प्रमुख से मिलकर इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे, ताकि गांव में पानी की व्यवस्था हो सके और नाला भी बनवाया जा सके।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’