गाज़ीपुर ज़िले के गांव बबनौली में ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में सड़क न होने से लोगों को कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं। लोगों का आरोप है कि उनके गांव में खराब सड़क के कारण कई बार हादसे हुए हैं।
ये भी देखें – खराब सड़क बन रही बच्चों की शिक्षा में बाधा की वजह
बच्चों को स्कूल जाने के लिए कच्ची सड़क के रास्ते से होकर जाना पड़ता है, जिससे कई बार गिरने का या चोट लगने का भी खतरा होता है। यही नहीं सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि कोई गाडी अंदर नहीं आ पाती। ऐसे में ग्रामीणों को पैदल चलकर ही कहीं भी जाना पड़ता है।
गांव के प्रधान ने बरसात तक सड़क बनवाने की बात कही है।
ये भी देखें – खराब सड़क से कई बार पलट चुकी है एम्बुलेंस, सुधार फिर भी नहीं
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’