जिला महोबा ब्लाक पनवाड़ी तहसील कुलपहाड़ थाना पनवाड़ी गांव भरवारा जहां के रहने वाले छात्राओं ने अपने तमूरा पार्टी बनाकर कोई फेमस। पहले तो यही था कि लड़की की तमूरा पार्टी में तमूरा बजाती है जिससे कि इस कार्य में तीन बहने हैं जो तमूरा बजाते हैं अलग-अलग गांव में तमूरा बाजा का अपना नाम रोशन किया है |
इतना ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर में भी उन्होंने तमूरा बजाया है और प्रमाण पत्र हासिल किया है. लड़कियों का कहना है कि हम छोटे से ही तमूरा बजा रहे हैं सीखने का और यही था कि हमारी मां तमूरा बजाती थी हम अपने मां से ही सीखा है |पहले घर में ही बजाते थे सबसे पहले हम कजली मेला में महोबा गए थे तब हमें थोड़ा झिझक लग रही थी |
मंच पर. कहते हैं कि जो सोचते हैं उसको मंजिल जरूर मिलता है तो हम लोगों को भी यही हाल था जब हमें आवाड मिलता है तब हमें बहुत अच्छा लगता है कि हमारा भी कहीं नाम होता है लड़कियां तो हर काम कर सकते हैं पर लड़कियां को पीछे मौका मिलता है हमने देखा था कि ज्यादातर तमूरा लड़का ही बजाते थे और लड़कियां बहुत कम देखने को मिलती थी इसको लेकर हमने भी सोचा कि हम क्यों नहीं कर सकते हैं हम भी जा सकते हैं तो आज हम आगे आकर तमूरा बजाने का काम शुरू किया है |