प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रक्षाबंधन और दीवाली के पर्व पर उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों के लिए एक मुफ्त सिलेंडर देने का ऐलान किया है। साथ ही सभी नागरिकों के लिए 11 सितंबर से 200 रुपये की गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती करने का निर्णय लिया है। महिलाएं भी इस निर्णय से बहुत खुश हैं। कुछ महिलाएं बता रही हैं कि पहले महंगाई के कारण वे गैस सिलेंडर नहीं भर पाती थीं, लेकिन अब वे उसे भरवा सकेंगी। कुछ महिलाएं यह भी कह रही हैं कि जब गैस महंगी थी, तो वे चूल्हे पर खाना बनाती थीं, लेकिन अब गैस सस्ती हो गई है, तो वे अब फिर से गैस का उपयोग करेंगी।
ये भी देखें – देसी नुस्खा : गैस से निजात पाने का रामबाण तरीका | Home Remedy
इस निर्णय के बाद गैस एजेंसियों के प्रबंधकों ने बताया कि पहले जब गैस की कीमत अधिक थी तो सिर्फ 50-55 प्रतिशत लोग ही अपने सिलेंडर को भरवाने आते थे। जब से नरेंद्र मोदी ने नई घोषणा की है व 11 सितंबर से इसे प्रारंभ किया है, तब से 70 प्रतिशत से भी अधिक लोग अपने सिलेंडर को भरवाने आने लगे हैं। गैस सिलेंडर सस्ता होने के बाद 957 रुपये का है, जो पहले 1157 रुपये का था। उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए, ₹200 अब उनके सब्सिडी के तौर पर उनके खाते में जमा होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 लाख मुफ्त कनेक्शन भी दिए हैं। वहीं अब रजिस्ट्रेशन 75 लाख और लोगों के लिए उपलब्ध होगा।
ये भी देखें – हमीरपुर: घर के कोने में धूल फांक रहे गैस सिलेंडर, चूल्हे पर बन रहा खाना
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’