खबर लहरिया Blog निपाह वायरस (Nipah Virus) कोरोना से ज़्यादा खतरनाक – रिपोर्ट्स

निपाह वायरस (Nipah Virus) कोरोना से ज़्यादा खतरनाक – रिपोर्ट्स

केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस (Kerala Nipah Virus) के मामले में तेजी से बढ़ रहे हैं। इस वायरस के चलते अब तक कोझिकोड में दो लोगों की जान भी जा चुकी है। फिलहाल तीन मरीज संक्रमित हैं।

Nipah Virus: निपाह वायरस के कारण अब तक केरल के कोझिकोड में दो लोगों की जान जा चुकी है। फिलहाल तीन मरीज संक्रमित हैं। जिसमें 9 वर्षीय एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। लगातार निपाह वायरस के केस सामने आने के बाद हालत और भी चिंताजनक हो गई है।

केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस (Kerala Nipah Virus) के मामले में तेजी से बढ़ रहे हैं। इस वायरस के चलते अब तक कोझिकोड में दो लोगों की जान भी जा चुकी है। फिलहाल तीन मरीज संक्रमित हैं। हाल-फिलहाल में 24 साल के एक हेल्थ वर्कर के संक्रमित होने की बात सामने आ रही है। इसे मिलाकर अब तक 5 मरीज संक्रमित हो चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हालात की गंभीरता को देखते हुए कन्नूर, वायनाड और मलप्पुरम में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां की 7 ग्राम पंचायतों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इन इलाकों और यहां के अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा कोझिकोड के जिला अधिकारी ने सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, आंगनबाड़ी केंद्र, बैंक और सरकारी संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है। सुबह 7 से शाम 5 बजे तक सिर्फ दवाइयां और जरूरी चीजों की दुकानें ही खोलने की इजाजत है।

ये भी देखें – भारत में तेज़ी से फैल रहा H3N2 virus, जानें क्या है वायरस और उसके लक्षण

क्या है निपाह?

निपाह एक ज़ूनोटिक वायरस (प्राणीजन्य रोग) है। यह संक्रमण, संक्रमित जानवरों या दूषित खाने की चीजों से मनुष्यों में फैलता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, निपाह वायरस जानवरों के जरिए इंसानों में फैलता है। निपाह का पहला मामला 1999 में देखने को मिला था, लेकिन अब तक ना तो इसके इलाज की कोई दवा है ना कोई वैक्सीन। अभी के लिए निपाह का इलाज सिर्फ और सिर्फ सावधानी ही है। अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो इस वायरस की चपेट में आने से बचा जा सकता है।

कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक है निपाह वायरस

कोरोना (Coronavirus) से निपाह वायरस की तुलना की जाए तो निपाह वायरस ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है, क्योंकि इसका न कोई इलाज है और ना ही इसके इलाज के लिए कोई वैक्सीन अब तक बन पाई है। निपाह वायरस के लक्षण दो से तीन दिन में दिखने लगते हैं।

ये भी देखें – Langya Virus : चीन में पाया गया नया लांग्या वायरस, 35 लोग हुए संक्रमित

निपाह वायरस के लक्षण क्या हैं?

कोई भी इंसान निपाह वायरस से संक्रमित होगा तो उसमें दो से तीन दिन के अंदर तेज बुखार, सिरदर्द, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश, एटिपिकल निमोनिया जैसे लक्षण दिखाई देंगे। कुछ मामले ऐसे भी हो सकते हैं जहां पर व्यक्ति निपाह से संक्रमित हो, लेकिन उसमें कोई लक्षण दिखाई न पड़े।

लोगों में बढ़ते संक्रमण बढ़ा रहे चिंता

केरल सरकार ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन और प्रतिबंधों की घोषणा कर दी है। जिसके बाद मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सूची भी चिंता का कारण बन गई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि 700 लोग मरीजों के संपर्क में आए हैं। करीब 77 लोग हाई रिस्क की श्रेणी में हैं।

निपाह से बचाव के लिए क्या करना चाहिए?

  • इस बीमारी से बचने के लिए कुछ सावधानियां रखनी बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ के अनुसार जिन स्थानों पर निपाह का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।
  • यात्रा करने से बचना चाहिए।
  • बचाव के लिए हाथों को समय-समय पर धोते रहे।
  • चमगादड़ों और सुअरों के संपर्क में आने से बचना चाहिए।
  • फलों-सब्जियों के सेवन से पहले उसे अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • कच्चे खजूर के रस का सेवन करने से बचना चाहिए।
  • निपाह वायरस को लेकर राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य अलर्ट जारी किया है।

फिलहाल निपाह वायरस को लेकर राज्य सरकार ने स्वास्थ्य अलर्ट जारी किया है। कई मरीजों की टेस्ट सैंपल की जांच की जा रही है।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke