खबर लहरिया औरतें काम पर गाँव की मायावती: निजी जीवन की कसौटियों को पार कर एक सफल नेता बनने का सफर

गाँव की मायावती: निजी जीवन की कसौटियों को पार कर एक सफल नेता बनने का सफर

( अंग्रेजी में subtitle के लिए यहां क्लिक करें )

वो कहते हैं न कि लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। कुछ ऐसा ही जीवन रहा है चित्रकूट ज़िले के खांच गाँव की रहने वाली मीरा भारती का। मीरा के जीवन का संघर्ष छोटी सी ही उम्र से शुरू हो गया था जब उन्हें शादी के बंधन में बाँध दिया गया था। लेकिन उन्होंने अपने भविष्य की लकीरें भी खुद ही लिखीं और ससुराल वालों की प्रताड़ना को पीछे छोड़ उन्होंने वापस अपने घर आकर अपनी पढ़ाई पूरी करने की ठानी। मीरा के एक मामूली अल्पसंख्यक लड़की से आज जिला पंचायत सदस्य बनने के इस सफर पर पेश है हमारी ये ख़ास है पेशकश।

ये भी देखें :

आँखों में सपना बन तैरती मध्यप्रदेश की तस्वीर

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)