खबर लहरिया Blog 2025-26 से 10वीं व 12वीं के छात्रों के पास होगा बोर्ड परीक्षाओं में दो बार बैठने का विकल्प

2025-26 से 10वीं व 12वीं के छात्रों के पास होगा बोर्ड परीक्षाओं में दो बार बैठने का विकल्प

2020 में शुरू हुए एनईपी को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने धर्मेंद्र प्रधान कहा कि छत्तीसगढ़ में पीएम एसएचआरआई योजना के तहत राज्य के 211 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा हर साल स्कूल में 10 दिन बिना बैग के स्कूल जाने की बात पर भी रोशनी डाली।

From 2025-26, students of class 10th and 12th will have the option to appear in the board exams twice.

दसवीं व बारहवीं के छात्रों के पास अब साल में दो बार बोर्ड की परीक्षाओं में बैठने का विकल्प होगा। सोमवार,19 फरवरी को रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में एक समारोह के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 से छात्रों के पास साल में दो बार परीक्षाओं में बैठने का विकल्प होगा।

यह बात उन्होंने पीएम एसएचआरआई (प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) योजना शुरू करने के दौरान कही।

ये भी देखें – ‘जाति व अशिक्षा’ का मज़ाक बना प्रधान ने लूटे पैसें- आरोप

यह भी बताया कि इसका उद्देश्य शिक्षा से जुड़े तनाव को कम करने को लेकर है जो 2020 में शुरू की गई ई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के उद्देश्यों से जुड़ा हुआ है।

2020 में शुरू हुए एनईपी को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पीएम एसएचआरआई योजना के तहत राज्य के 211 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा हर साल स्कूल में 10 दिन बिना बैग के स्कूल जाने की बात पर भी रोशनी डाली। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को अन्य गतिविधियों के अलावा कला, संस्कृति और खेल से भी जोड़ने पर ज़ोर दिया।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke