ललितपुर जिले के गाँव झावर में एक ही परिवार के चार बच्चे अरविंद व नरेंद्र, और रविन्द्र व बृजेंद्र की तालाब में डूबने से मौत का मामला सामने आया | यह घटना 20 अक्टूबर 2020 की हैl मृतक बच्चे का पिता मुकुन्दी ने पूरी जानकारी दी, कि हमारे बच्चे करीब घर से 3:00 बजे निकले थे l हम लोग सोचे की रोज की तरह आज भी गए होंगे खेत में गाय चराने के लिए, फिर बहुत देर हो गई |
इसे भी पड़े : क्या तालाब की कभी होगी सफाई और सुन्दरी कारण?
बच्चे नहीं घर नहीं लौटे, तो हमें डर हो गया की बच्चे अभी तक क्यों नहीं आये l कहा गए है, रोज घर आ जाते थे, उसके बाद हमने अपने बच्चों को फोन लगाया पूंछने के लिए की कहा हो लेकिन फोन नहीं लगा l और फोन स्विच ऑफ़ बताया उसके बाद हम लोग ढूढ़ने के लिए निकल गए l जब वहां गए तो घर से थोड़े दूरी पर एक तालाब था |
उसमे बच्चो की चप्पल मिली , फिर हमे शक हो गया की बच्चे यही डूबे हुए है l फिर हम अंदर गए तालाब में उसके बाद एक – एक कर के बच्चो को बाहर निकाला l फिर हमारे घर के ही चार बच्चे पाए गए | तालाब से बच्चो को निकालने के बाद पुरे घर में कोहराम मच गया | बच्चों के पिता का आरोप है की, हमारे परिवार के ही चाचा और चाचा के लड़का पर शक हैl क्यूंकि उन से पहले जमीन को लेकर लड़ाई हुई थी |
उसने हमे कुछ समय पहले धमकी दी थी, इस लिए हमे शक है | इस मामले में सीओ देवेन्द्र सिंह, ललितपुर थाना पूराकलॉ से इनका कहना है l की जांच हुई थी , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तालाब में डूबने से मौत हुआ है | इसके अलावा और कुछ निकल कर नहीं आया है l अगर आता तो जरूर एक्शन लिया जाता | आर्थिक सहायता के लिए विधायक को बोला गया है जल्द से जल्द दिलाया जाएगा |
इसे भी पड़े : 4 लाख मछलियां मरी, महोबा के तालाब में किसी अज्ञात व्यक्ति ने डाला जहर