खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: सात महीने से बकाया रसोइयों का मानदेय, कैसे मनेगी इनकी दिवाली?

चित्रकूट: सात महीने से बकाया रसोइयों का मानदेय, कैसे मनेगी इनकी दिवाली?

जिला चित्रकूट ब्लॉक मऊ गांव मबई कला , अहरी यहां प्राइमरी स्कूल में खाना बनाने वाली दाई का पैसा नहीं मिला है। मार्च की के महीने से लॉक डाउन हुआ है। तब से पैसा एक जिन्हें मिला है रोज का कमाने खाने वाले हम मजदूर है। लेकिन पैसा नहीं मिला है। इससे अच्छा तो मजदूरी करते तो रोज का रोज पैसा मिल जाता इसी पैसे से हमारे बच्चे परिवार चलता है।

कैसे पकेंगी रोटियां जब अटका पड़ा है ललितपुर में रसोइयों का मानदेय 

लेकिन सात महीना का पैसा नहीं मिला तो कहीं न कहीं से कर्जा लेकर बच्चों के पेट पाए हैं ।लेकिन अभी मिला अपने आपको इतना कंफ्यूज है। पैसा मिलेगा या नहीं मिलेगा अब तो स्कूल भी खुलने लगी है। स्कूल भी जाने लगे हैं पूरा दिन सहते हैं। अध्यापकों स्कूल के यही आश्वासन देते हैं।कि पेसा मिलेगा लेकिन अभी तक का पैसा नहीं आया है हमारा यही कहना है कि जितना हम लोग काम किए हैं।

उतना ही मिल जाए पहली बात तो पूरा पैसा मिलना चाहिए तो कुछ घर का खर्चा चलने लगे खाना खाना बनाने वाली दाई इस तरह की महिला है। उनके कोई कमाने वाला नहीं है। वह विधवा महिला खाना बना रही हैं ।उनके पास कोई कमाने वाला नहीं है। वह अपने सही खर्च चलाती थी से पैसे से लेकिन मार्च के महीना से लॉक डाउन हुआ है।

तब से पैसा नहीं मिला है घर में खाने के लिए तबाही आ गए थी भुखमरी की कगार मिल हो गए थे ।इस तरह से हमारी लोगो के स्थिति बनी थी हम लोग मास्टर से बोलते है ।तो कहते है ।की मिलेगा पैसा पता नही कब मिलेगा ग्रास्ती मे कभी नमक कभी तेल नही रहता है। इधर उधर से उधार लेकर खर्च चलाते है। पैसा मिल जाये तो कुछ सहारा हो जाये मबई कला सहायक अध्यापक कविता चौधरी का कहना है।

की इस समय रसोइयो के खाता मे डारेक्ट पैसा जाता है। जो नही मिला वे जल्द ही भेजा जायेगा बारी से जल्द खाता मे पैसा मिलेगा मऊ बीआरसी के ऐआरपी छबिलाल का कहना है।की कुछ जगह का पैसा नही मिला है। तो जल्दी भेजा जायेगा पैसा वैसे जब लाकडाऊन हुआ तब तक का पैसा दिया जायेगा मऊ क्षेत्र सभी दाई का दो महिना पैसा भेजा गया अब फिर से भेजा जायेगा।

बाँदा जिले के कटरा कालिंजर प्राथमिक विद्यालय की रसोइयों को पांच महीने से नहीं मिला मानदेय