खबर लहरिया चित्रकूट तालाब में डूबने से चार बच्चों की हुई मौत

तालाब में डूबने से चार बच्चों की हुई मौत

जिला चित्रकूट ब्लॉक मऊ नगर पंचायत मजरा बौसडा में 14 सितंबर की शाम को चार बच्चियां भैंस चराने और नहलाने के लिए तालाब के किनारे गयीं थीं। जब भैंस को नहलाते समय एक बच्ची डूबने लगी। उसे बचाने के लिए दूसरी बच्ची आई, दूसरी को तीसरी बच्ची और तीसरी को चौथी। इस तरह एक-दूसरे को बचाने में सारे बच्चे डूब गए। गाँव वालों को तालाब तक पहुंचने में एक घंटे लगे तब तक सभी बच्चों की मौत हो चुकी थी। मरने वालों में दो सगी बहने थीं, बुधरानी और पार्वती। तीनों लड़की के माता-पिता हरियाणा क्रेश महीन में मज़दूरी करने गए हुए थे।

मरने वालों के नाम

– किरन, पिता जोश कुमा, माँ ममता, उम्र 12 साल, निवासी महेवा घाट
– बुधरानी और पार्वती, पिता रामप्रकाश, मां बेलपति, उम्र 11 साल, कक्षा 6 में पढ़ती थी, निवासी बोसड़ा
– सविता, पिता बृजलाल, मां सुनीता, कक्षा 6 में पढ़ती थी, निवासी बौसड़ा

ये भी देखें :

बांदा: सबरी जल प्रपात में डूबने से 3 बच्चों के मौत का मामला आया सामने

गौरी नाम की बच्ची ने गाँव में जाकर बच्चों के डूबने की सूचनी दी। सभी गाँव वाले और पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चियों की लाश को तालाब से निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा गया। घर के लोगों का कहना है कि बच्चे स्कूल से आकर भैंस चराने के बहाने तालाब में नहाने लगे थे और डूबने की वजह से उनकी मौत हो गयी।

मऊ ब्लॉक के उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला का कहना है कि बौसडा‌ गाँव के बाईसा तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत हुई है। ऐसे में जो नियम है उसके अनुसार परिवार को सहायता दी जायेगी। वहीं मऊ ब्लॉक के राजस्य निरीक्षक शिवप्रताप शुक्ला का कहना है कि बच्चियों के मां-बाप को सरकार की तरफ से चार-चार लाख रूपये दिए जाएंगे।

ये भी देखें :

लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे लोगों की आत्महत्या, मौत की वजह का खुलासा नहीं

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)