खबर लहरिया आवास विकलांग समेत 40 आदिवासियों पर वन विभाग ने किया मुकदमा

विकलांग समेत 40 आदिवासियों पर वन विभाग ने किया मुकदमा

जिला प्रयागराज के ब्लॉक शंकरगढ़ के गांव अकौरिया‌ में कई आदिवासी परिवार सालों से रहते हैं। इन परिवारों का आरोप है कि साल 2018 में वन विभाग की तरफ से इन लोगों पर जंगल के पेड़ काटने से लेकर वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया और उन पर मुकदमा दर्ज किया गया। इन परिवारों में से कई लोग ऐसे भी हैं जो आँखों से विकलांग हैं, बूढ़े हैं और कई तो भीख मांग कर अपना पेट पालते हैं।

ये भी देखें – Disability Pride month 2023 : जानें क्या है ‘विकलांगता गौरव माह’, इतिहास व उद्देश्य

लोगों का आरोप है कि ऐसे में न उनके पास पैसे हैं कि वो मुकदमा लड़ सकें और न ही उनकी कहीं सुनवाई हो रही है। इन लोगों के यह भी आरोप लगाया कि भू माफिया ने भी वन विभाग के साथ मिलकर ज़मीन हड़पने के लिए इन लोगों पर मुक़दमे दर्ज करवाए हैं।

लोगों की मांग है कि वन विभाग सभी मुक़दमे वापस ले ले, और इन परिवारों को उनके हक़ की ज़मीन दे।

ये भी देखें – विकलांगो तक नहीं पहुंच रही योजना, जानें विकलांगता सर्टिफिकेट के आवेदन का ऑनलाइन तरीका

वन विभाग के डीएफओ उदयभान‌ का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई भी शिकायत नहीं आई है, लेकिन वन विभाग की टीम अब सभी भू माफियों के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है और जल्द से जल्द लोगों को उनके ज़मीन का हक़ मिल जाएगा।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke