खबर लहरिया Blog दिल्ली का तुग़लकाबाद इलाके में लगी आग

दिल्ली का तुग़लकाबाद इलाके में लगी आग

दिल्ली का तुग़लकाबाद इलाके में लगी आग : न जाने इस साल क्या क्या देखने को मिलने वाला है हर नए दिन कोई न कोई नई मुसीबत सामने आती रहती है ऐसी आपदा दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में बीती रात भीषण आग की घटना सामने आई. आग लगने की वजह से करीब 1500 झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं और सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. दमकल विभाग के मुताबिक, आग लगने की सूचना रात करीब 12:50 बजे मिली. भीषण आग को देखते हुए दमकल की 28 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन देखते ही देखते आग 2 एकड़ इलाके में फैल गई.

इससे पहले देर रात तुगलकाबाद स्थित झुग्गी में आग लग गई थी। साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि हमे देर रात तकरीबन 1 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर 18-20 दमकल की गाड़ियों को भेजा गया और आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश शुरू की गई है।

https://twitter.com/hammadalam1255/status/1265142822635663366

 

हादसे में अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं साउथ दिल्ली जोन के डेप्युटी चीफ फायर ऑफिसर एसएस तुली ने बताया कि मौके पर अबतक कुल 30 फायर की गाड़ियों को भेजा जा चुका है, जिसके बाद अब आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं लग सकता है, हम इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।