चित्रकूट जिले के नगरपालिका कर्वी के वार्ड नम्बर दो के ताहिर हुसैन और जाहिद हुसैन ने बताया कि उनके दरवाज़े के पास लगा बिजली का खम्भा जर्जर हो गया है। जिससे उनके पूरे परिवार को जान का खतरा है।
जाहिद हुसैन ने बताया कि बिजली के खम्भे को लगे हुए लगभग 50 साल हो गये हैं। खंभा नीचे से पूरी तरह गल गया है और वह कभी भी गिर सकता है।
इस खम्भे से जो लोगों के घरों की लाइट जुड़े बिजली के तार जा रहे हैं वह भी गल चुके हैं। उसके ऊपर का प्लास्टिक गल कर निकल चुका है। खुले तार उनके छत की दिवार से चिपके हुए हैं। इस वजह से उन्हें हर समय डर बना रहता है कि कहीं किसी को करेंट न लग जाए और किसी की मौत न हो जाए।
ये भी देखें – लकड़ी के खंभे के सहारे दौड़ रही बिजली, आये दिन होती है समस्या
छोटे छोटे बच्चे हैं। लोग उन्हें छत पर नहीं जाने देते। दरवाजे पर ताला बंद करके रखते हैं। लगभग पांच महीने पहले एक बच्चा छत पर खेल रहा था और बिजली की तार छूने से उसे करंट लग गया। ये शुकर था कि वह चिपका नहीं और बच गया।
लोग बिजली विभाग में मौखिक और लिखित, दोनों तरह से शिकायत दर्ज़ करा चुके हैं। बस उन्हें पांच महीने से आश्वाशन दिया जा रहा है कि खंभा हटा दिया जाएगा लेकिन अभी तक हटाया नहीं गया है। पूरे घर में कभी-भी करंट फ़ैल जाता है। लोगों का कहना है कि लगता है बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को किसी घटना का इंतज़ार है और फिर धरना प्रदर्शन हो तब वो यहां से खम्भा हटाएंगे।
इस मामले में प्रदीप जेई, बिजली विभाग, कर्वी से फोन पर हुई बातचीत इनका कहना है कि इसका इस्टीमेंट बना कर आगे भेज दिया है आगे का काम ये एसडीओं या एक्सियन ही बता सकते है।
ये भी देखें – बाँदा : सालों बाद लगे बिजली के खंभे टूटे, जेई ने ज़िम्मेदारी से झाड़ा पल्ला
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)