खबर लहरिया Blog सीवर खुले होने पर ग्रामीण हुए परेशान

सीवर खुले होने पर ग्रामीण हुए परेशान

गाँव में सड़के नहीं हैं सीवर खुले पड़े हैं ऐसे में ग्रामीणों का हर दिन कठिनाइयों से गुजर रहा है। सीवर की समस्या के समाधान के लिए पिछले 5 साल से प्रधान और विभाग पर शिकायत कर रहे हैं। सीवर में गिरकर कोई हादसा न हो जाये ये डर ग्रामीणों को सताये जा रहा है।

वाराणसी जिले के गांव मोलनापुर में लोग विकास की आस में जूझ रहे हैं। सरकार बदलती है प्रधान बदलते हैं लेकिन विकास वहीं का वहीं रह जाता है। चुनाव आने पर हर तरह के नेता, प्रधान हो या सरकार हो वह विकास का ही नारा देती है लेकिन वह चुनाव तक ही सीमित रह जाता है।

गाँव की समस्या पर अम्ल नहीं करते जिम्मेदार

मोलनापुर निवासी कुसुम का कहना है कि कहने के लिए तो हर बार लोग वोट मांगने आते हैं लेकिन कभी गांव की समस्या पर कोई अमल नहीं करता है। ऐसा आज तक कभी नहीं हुआ की वादा किये हों तो विकास किया हो। गाँव में जगह-जगह सीवर खुला पड़ा कहीं-कहीं अधूरा ही पड़ा है। बनवाने के लिए कई बार कहा गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसी रास्ते से रोज का आना जाना होता है डर बना रहता है की सीवर में न गिर जाये। बच्चे खेलते रहते हैं देर रात तक हमेशा मन में डर का माहौल बना रहता है।

खुले हैं सीवर के ढक्कन

शीला ने बताया कि दो तीन सीवर खुले पड़े हैं उन्होंने कई बार सीवर को पटिया से ढंकने की मांग की है। अगर पटिया रख दिया जाये तो समस्या दूर हो जाएगी लेकिन यहाँ सिर्फ दलित लोग ही रहते हैं इसलिए कोई सुनवाई नहीं होती है। शीला बताती हैं की आसपास जंगली इलाका है सांप बिच्छू का डर बना रहता है। जिस तरह से यह जंगली इलाका है इस गाँव में विकास होना चाहिए लेकिन यहाँ पक्की सड़क भी नसीब नहीं हुई है। मिट्टी की कच्ची सड़के हैं खडंजा ही लग जाता तो भी कीचड़ से राहत मिल जाती।

अभय ने हमें बताया कि 5 साल से सीवर बनवाने की मांग कर रहे थे सीवर बन गया लेकिन खुला छोड़ दिया है। अब इस गाँव के लोगों का आश्वासन से पेट भर चुका है जाएँ तो कहाँ जाए। इसलिए अब कहीं नहीं जाते हैं। जैसे बीत रहा वैसे जीवन बिता रहे हैं।

बजट का है इन्तजार- प्रधान

आशीष ग्राम प्रधान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को कार्ययोजना में डाला है लेकिन जब सरकार की तरफ से बजट आएगा तभी वह काम शुरू करा पायेंगे। उन्होंने कुछ सीवर पर पटिया डलवा दिया है लेकिन कुछ अभी खुले पड़े हैं। बजट आने पर वह गाँव में खडंजा और सीवर पर पटिया भी रखवाएंगे।

इस खबर की रिपोर्टिंग सुशीला देवी द्वारा की गयी है।

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)