खबर लहरिया Blog यूपी : हाथरस में पिता ने बेटी से छेड़खानी की लिखाई रिपोर्ट तो हुई हत्या

यूपी : हाथरस में पिता ने बेटी से छेड़खानी की लिखाई रिपोर्ट तो हुई हत्या

ढाई साल पहले पुराने विवाद को लेकर यूपी के सासनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। आरोपी के खिलाफ व्यक्ति ने अपनी बेटी के साथ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज़ कराई थी।

 

Father in Hathras wrote a report of molesting the daughter, then the murder took place

उत्तरप्रदेश का हाथरस जिला एक बार फिर अपराधों के मामले में चर्चे में है। सोमवार,1 मार्च को एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है। पूरी घटना को पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है।

यह है पूरा मामला

पूरी घटना  हाथरस के सासनी थाना क्षेत्र के नौजरपुर गांव की है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया किमृतक की पहचान अवनीश शर्मा के तौर पर हुई है। उन्होंने मुख्य आरोपी गौरव शर्मा के खिलाफ जुलाई 2018 में छेड़खानी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जो 1 महीने बाद जमानत पर बाहर गया।

जातीय भेदभाव बड़ी हिंसा को जन्म देती है और फिर शुरू होती है राजनीति: हाथरस केस 

उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम को आरोपी गौरव की पत्नी और मौसी गांव की एक मंदिर में पूजा करने गयी थी। वहां पर मृतक की दोनों बेटियां भी मौजूद थीं। छेड़खानी के विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई। इसके बाद आरोपी गौरव और मृतक अवनीश भी वहां पहुंच गए। विवाद और झगड़े के बाद गौरव ने अपने कुछ साथियों को फोन करके बुलाया और अपने साथियों के साथ मिलकर अमरीश पर गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी। अस्पताल ले जाने के दौरान अवनीश की मृत्यु हो गयी।

आरोपी की तलाश में पुलिस

Father in Hathras wrote a report of molesting the daughter, then the murder took place

हत्या की रिपोर्ट पुलिस द्वारा दर्ज़ कर ली गयी है। मामले में मुख्य आरोपी गौरव शर्मा और उसके तीन साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया गया है। तीनों साथी आरोपी गौरव के परिवार के ही है। मिली जानकारी के अनुसार, हत्या के बाद से सारे आरोपी फरार है। साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा टीम बनाकर उनकी खोजबीन की जा रही है।

हाथरस पुलिस ने कहा,जल्द होगी गिरफ्तारी

हाथरस पुलिस द्वारा मामले पर ट्वीट करते हुए कहा गया,थाना सासनी क्षेत्र के ग्राम नौजरपुर में ढाई साल पूर्व की रंजिश के चलते एक व्यक्ति को गोली मारने की घटना के सम्बन्ध में थाना सासनी पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी कर कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

मृतक अवनीश शर्मा की मौत के बाद उसकी बेटी अपने पिता की हत्या का इंसाफ मांग रही है। लेकिन क्या ध्वस्त पड़ी कानूनीव्यवस्था उसे और उसके पिता को इंसाफ दिला पाएगी? आखिर गौरव जैसे अपराधी और उसके कृत्यों को मामूली विवाद का नाम देकर कब तक ये समाज दबाता रहेगा?

पिछले साल 2020 में हाथरस का नाम सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में भी सामने आया था। उसके बावजूद भी राज्य में महिलाओं के साथ हिंसा और बलात्कार के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। क्या यही सरकार की महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानूनी व्यवस्था है? वहीं यह भी सुनने में आया था कि मृतक के गांव वालों द्वारा बारबार सिर्फ विवाद को निपटाने की कोशिश करते रहे। क्या इस तरह से समाज आरोपियों को सज़ा देगा? क्या इस तरह से महिलाएं समाज मे रह पाएंगी? आखिर छेड़खानी के मामलों को समाज और कानून द्वारा कब गंभीरता से लिया जाएगा?