Handpump: फतेहपुर जिले के कुर्रा कनक के लोग लगभग 20 साल से हैंडपंप की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांग को कई पंचवर्षीय योजनाओं के आने के बाद भी पूरा नहीं किया गया है। साल बदलते गए और समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई रही। कई बार प्रधान से मांग की गई है। वहीं प्रधान उन्हें सरकार से मांगने की सलाह देते हैं। चुनाव के समय प्रधान उन्हें पहचानता है और वादा करता है कि वोट मिलने के बाद ही हैंडपंप लगवाएगा, लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्हें भूल जाता है। लोगों का कहना है कि अगले पंचवर्षीय चुनाव के समय, वे पहले ही हैंडपंप की मांग करेंगे, क्योंकि उन्हें पानी पीने की समस्या 20 साल से हो रही है।
ये भी देखें – चित्रकूट: स्कूल का हैंडपंप खराब होने से बच्चे हो रहे पानी के लिए परेशान
प्रधान कुंडल कहते हैं कि पेय जल योजना के तहत गांव में टंकियों का निर्माण हो चुका है। पानी का सप्लाई भी जल्द ही होगा। यही वजह है अभी तक हैंडपंप न लगाने की। हालांकि, लोग कहते हैं कि इसके बावजूद भी उन्हें पानी की समस्या का समाधान चाहिए क्योंकि पानी के बिना कोई काम नहीं किया जा सकता है।
ये भी देखें – चित्रकूट: पानी छू जाने से नाराज पंडित महिला ने आदिवासी लड़की को पीटा
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’