खबर लहरिया KL लाइव LIVE बांदा: एक्सप्रेस-वे के लिए खेतों को बना डाला तालाब

LIVE बांदा: एक्सप्रेस-वे के लिए खेतों को बना डाला तालाब

उत्तर प्रदेश का जनपद बांदा बुंदेलखंड का हिस्सा है। इन दिनों यहां के कई गांवों से होते हुए गुजरने वाला बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे हाइवे में निर्माण कार्य चल रहा है। इस हाइवे के बनने से जहां बुंदेलखंड विकास की तरफ बढ़ रहा है वहीं वहीं इसमें जाने वाली उपजाऊ जमीन और मिट्टी जाने से किसान ठगा सा महसूस कर रहा है। एक तरफ किसानों की जमीन चली गई तो दूसरी तरफ खेतों की मिट्टी निकाल कर उनको तालाब बना दिया गया। अब किसान अपनी फसलें कहां उगाए?

 

यह भी देखें: बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे का निरिक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

 

कलेक्टर पुरवा और हथौरा गांव के किसानों ने बताया कि एक्सप्रेस-वे के लिए उन गांव के अस्सी प्रतिशत किसानों की खेती भूमि अधिग्रहण कर ली गई। सरकारी तंत्र ने अपने मनमुताबिक किसानों को खेती का मुआवजा दिया वह भी सभी किसानों को नहीं मिला। इतना ही नहीं ठेकेदारों ने एग्रीमेंट का गलत फायदा उठा कर किसानों के खेतों से मिट्टी निकालकर तालाब बना दिए। जैसे एक बीघे खेत की दो से तीन फुट गहराई से मिट्टी निकालकर खेत समतल करके उसका लाखों रुपये का भुगतान देने का एग्रीमेंट होता जरूर है लेकिन उन खेतों की आठ से दस फुट मिट्टी निकालकर तालाब बना दिया और पैसे दिए सिर्फ चार पांच हज़ार रुपये ही।

क्या है बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वेexpress way

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, ओरैया और इटावा जिलों को जोड़ा जाएगा। लगभग पन्द्रह करोड़ (14849.09 करोड़) की लागत से बनने वाला यह एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड क्षेत्र को सड़क मार्ग के जरिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ेगा। इसकी लम्बाई लगभग 296 किलोमीटर है।

 

यह भी देखें: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से फायदा या हो रहा नुक्सान?