जिला चित्रकूट ब्लॉक मऊ गांव खोहर मजरा चुहडा, घुरवा यहां के बांध बरसात अगस्त महिना में फूट गया। इस समय किसानो पलेवा करने के लिए बहुत समस्या है लगभग हजार किसान इस समस्या से जूझ रहे। लगभग दो सौ विगहा खेती पलेवा करने के लिए पड़ा है। इस साल किसी के खेती नही होगी बांध मे पानी नही है। लोगो कहना है की यदि खेती नही होगी हम लोग तो किसी न किसी तरह खाने के लिए आनाज खरीद लेगे पर जानवरो को चारा भूसा कहा से लायेगे।
जब हम लोग आये इसी बांध के सहारा खेती होती रही बरसात के महिना पूरा बांध भर जाता रहा है। पूरी खेती की सिंचाई भी हो जाती रही और गर्मी के सीजन के लिए के लिए जानवरो को पानी पीने के लिए रहता रहा है अब इस साल एक भी पानी नही पूरा खेती सूखी पड़ी है। और सिंचाई के लिएऔर कोई साधन नही है हम लोग भूखे मर जायेगे अभी तकबाध बधवाने का नाम नहीं ले रहे।
ये भी देखें – चित्रकूट: फलों की खेती करने के लिए किसानों को जागरूक कर रहे ये किसान
हम लोग कई बार आवाज उठाये पर कोई ध्यान नही देता है यदि अभी बांध बध जाता तो सायद बारिस होती तो कुछ जानवरो लिए पानी रूक जाता किसी तो इस साल गांव मे किसी के नही होगी वैसे इस बांध से चुहडा घुरवा के सिचाई तो होती रही पर कुछ गांव एम पी के भी इसी बांध से सिंचाई करते रहे है। जब बांध फूटा था उसी समय कई अधिकारी बी डी ओ एस डी एम सभी देख गये थे पर अभी तक कुछ नही हुआ है किसान के हित के लिए कोई नही सोचता किसान हर तरह के समास्या से झेलते रहते है।
प्रधान रामनरेश पाल का कहना है की चुहडा बांध की स्टीमेट बन गई है और जैसे बजट आ जायेगा हम काम शुरू कर देगे। बहुत ही जल्द बरसात के सीजन मे कुछ काम करवाये थे पर पूरा दूबारा से बह गया है किसानो के लिए तो बहुत दिक्कत हुई। हमारा प्रयास रहेगा बहुत जल्द काम शुरू कर देंगे।
मऊ बीडीओ यशवन्त मौर्य कहना है की मऊ ब्लाक में 56ग्राम पंचायत है। वैसे ये पहला बांध है फूट गया अभी तक मुझे जानकारी नहीं। अब बहुत जल्द ही काम करवाया जायेगा बरसात के पहिले बांध का मरम्मत हो जायेगा।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : नहर के रिसाव से किसानों की खेती हुई बर्बाद
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)