खबर लहरिया खेती महोबा: मटर बीज न मिलने पर कृषि प्रसार केंद्रों से किसान मायूस लौटे

महोबा: मटर बीज न मिलने पर कृषि प्रसार केंद्रों से किसान मायूस लौटे

महोबा: मटर बीज न मिलने पर कृषि प्रसार केंद्रों से किसान मायूस लौटे | KhabarLahariya महोबा जिला ब्लॉक जैतपुर अलग-अलग गांव के किसान मटर का बीज ना मिलने से परेशान कुलपहाड़ कस्बा जगनाथ किसान ने बताया। हर साल तो हम अलग-अलग फसलों की बुवाई कर रहे थे लेकिन इस साल पानी ना होने के कारण हम लोगों किसानों की मजबूरी आ गई है जो सिर्फ हमें चना और मटर की ही अपने खेतों की बुवाई करनी पड़ेगी |

हम लोग राजकीय कृषि बीज भंडार कुलपहाड़ में मटर का बीज लेने के लिए कई बारी चक्कर लगाए हुए हैं फिर भी हम लोगों को बिज नही मिल रहा हम लोग क्यों विभाग के चक्कर लगाते हैं क्योंकि यहां से सब्सिडी मिलेगी इस वजह से हम विभाग के चक्कर लगाते हैं हरीया किसान ने बताया है अगर सरकारी बीज खरीदते हैं तो अच्छी पैदावारी होती है हर साल हम कृषि बीज भंडार से ही बीज लेकर अपने खेतों की बुवाई करते थे इसी साल ऐसी समस्या खड़ी हुई है |

जो हम लोगों को मटर का बीज ही नहीं मिल पा रहा है हम किसान जहां से हर साल बीज लेते थे वहीं पर कहते हैं कि अभी भी आया है या नहीं यही आश्वासन मिलता है कि अभी बीज नहीं आया है तो हम अपने खेतों की बुवाई करेंगे अभी अक्टूबर महीना में मटर चना की बुवाई हो जाना चाहिए फिर भी ना होने के कारण बीज नहीं मिल पा रहा है वैसा ही इस साल बारिश नहीं हुई है पानी भी नहीं है |

कुओं में इससे चाहते हैं कि इसमें मटर में और चना में ज्यादा पानी की आवश्यकता भी नहीं होती है तो हम मटर क्यों ना अपने खेतो बुवाई करेंआगे का कुछ ऐसा हो जाए इस साल तो सूखा ही सूखा है ऐसा क्यों सरकार ने किसानों के लिए कह रखा है कि आप सरकारी खरीदें फिर भी विभागों में तो सरकारी बीज ही नहीं मिलता है |

राजकीय कृषि बीज भंडार कालका प्रसाद प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कृषि विभाग का कहना है कि 25 सितंबर को 100 कुंटल मटर आया था जो बिक गया है मटर की उपलब्धि ऊपर से ही कम है हमने कई बार अपने विभागों में डिमांड किया है मटर के बीच को लेकर अगर मटर आएगा तो किसानों को मिलेगा |