खबर लहरिया Blog दिल्ली में आज किसानों का धरना, कई सीमाएं हुई सील

दिल्ली में आज किसानों का धरना, कई सीमाएं हुई सील

farmers protest reached delhi

ऑल इंडिया किसान समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर किसान बिल के विरोध में अलग-अलग राज्यों के किसान दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए अपने राज्यों से रवाना हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि नये कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ एक बार फिर से किसान संगठनों का आज दिल्ली में धरना प्रदर्शन होने वाला है।

आन्दोलन और भीड़ जमा करने की नहीं मिली इजाजत

हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, केरल और पंजाब के किसान संगठनों ने एक आंदोलन करने का आह्वान किया है। हालांकि दिल्ली में किसी भी तरह के आंदोलन और भीड़ को एकत्रित होने से पुलिस ने इजाजत नहीं दी है। क्योंकि राजधानी में इस समय कोरोना का प्रकोप जारी है। जानकारी के मुताबिक नए कृषि विधेयक के विरोध में तमाम किसान संगठनों ने दिल्ली में 26 और 27 नवंबर को पैदल मार्च निकालने का ऐलान किया है। राजधानी दिल्ली स्थित जंतर मंतर में किसान बिल के विरोध में किसानों का दो दिन का धरना प्रदर्शन है। 

किसान दिल्ली में जमा होते हैं तो होगी कड़ी कार्यवाई 

किसानों का दिल्ली में प्रवेश रोकने के लिए भी पुलिस ने पूरी तैयारी की है। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में प्रदर्शन करने के किसान संगठनों की सभी मांग को ठुकरा दिया है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के दौर में अगर किसान दिल्ली में जमा होते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। 

पंजाब-हरियाणा की सीमाएं हुई सील

हरियाणा में अंबाला के सादोपुर बॉर्डर पर पुलिस ने दिल्ली आ रहे प्रदर्शनकारी किसानों को तितर बितर करने के लिये वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़े गये। बताया जा रहा है कि किसान पुलिस बैरिकेड को हटाकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने ये कदम उठाया।

राशन बिस्तर लेकर धरने के लिए निकले किसान 

समाचार पत्रों की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दिल्ली मार्च’ के लिए निकले किसान खाने-पीने के सामान और कपड़े लेकर आ रहे हैं। किसानों की मंशा है कि वे या तो ट्रैक्टर में रात गुजारेंगे या फिर नेशनल हाईवे के किनारे बनें कैंपों में ठहरेंगे। ऐसे में दिल्ली सीमा पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। इसके साथ ही फरीदाबाद और पलवल में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

farmers protest reached delhi
सरकार ने अपील की है कि दो दिन तक दिल्ली बॉर्डर की तरफ जाने से बचें। पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है। सरकार ने पंजाब और दिल्ली से लगती राज्य की सीमा पर पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गई है। पंजाब के किसान हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे हैं। किसान कई दिनों का राशन जैसे सब्जियां, वाटर टैंकर, लकड़ियां और साथ ही खाना बनाने वाले कई लोगों को लेकर साथ में आए हैं। किसान काफी गुस्से में हैं और उनका कहना है कि जहाँ सरकार किसानों के साथ ज्यादती करेगी वहीँ धरने पर बैठ जायेगे

क्या हैं वो तीनों बिल जिनका किसान कर रहे विरोध

मोदी सरकार ने बीते दिनों संसद के दोनों सदनों से कृषि सुधारों को लेकर तीन अहम विधेयक पास कराए ये तीन विधेयक हैं कृषक उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण) विधेयक 2020, कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020

मोदी सरकार का दावा है कि ये तीनों बिल किसानों के हित में हैं इन विधेयकों के कानून बनने के बाद किसान अपनी उपज कहीं भी, किसी को भी और अपनी तय कीमत पर बेचने के लिए स्वतंत्र होंगे लेकिन किसान यह कहकर विरोध कर रही हैं कि इनसे सिर्फ कॉर्पोरेट और बिजनेसमेन को फायदा होगा न कि किसानों का अब आपके मन में भी सवाल उठ रहे होंगे कि अगर ये विधेयक किसानों के फायदे के लिए हैं तो फिर इनका विरोध क्यों हो रहा है?