जिला ललितपुर के ब्लॉक बार गांव गद्याना के किसानों की शिकायत हैं कि उन्हें किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले बीमा फसल का पैसा नहीं दिया गया है। किसानों का आरोप है कि लेखपाल द्वारा उनकी मंजूरी लिए बिना फसल की फ़र्ज़ी रिपोर्ट बनाकर आगे भेज दी गयी है। कम खेत पर ज़्यादा अनाज उगाए जाने की रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेजी गयी है।
ये भी पढ़ो : टीकमगढ़: आदिवासी लोगों ने पट्टा की मांग को लेकर डिप्टी कलेक्टर को सौंपा पत्र
इस साल उन्हें बीतें सालों से ज़्यादा नुकसान हुआ है। लेकिन फिर भी उनके फसल बीमा का योजना नहीं दिया गया है। जिससे वह काफी परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि लेखपाल और आये निरीक्षक की वजह से उन्हें पैसा नहीं मिला है। किसानों की मांग है कि उन्हें उनके फसल के पैसे जल्द से जल्द दिए जाए और लेखपाल और निरीक्षक के खिलाफ कार्यवाही की जाए। इस मामले में ललितपुर के एसडीएम ने बताया कि मामले का ज्ञापन उनके संज्ञान में आ चुका है और जांच के बाद फसल बीमा का पैसा भी किसानों को दे दिया जाएगा।
ये भी पढ़ो : वाराणसी: सरकारी कुआं ध्वस्त, बदबू-दार पानी पीने को मजबूर ग्रामीण