सरकार की किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से अभी भी वंचित हैं सैकड़ों किसान। ललितपुर जिले के ब्लॉक मंडावरा के दिगवाहा गांव के किसानों का आरोप है कि हम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिए बार-बार ऑनलाइन आवेदन कराते हैं फिर भी उन्हें लाभ नहीं मिलता। लोगों ने कहा, एक तो हम छोटे किसान हैं। इतनी ज़्यादा खेती नहीं है ऊपर से मौसम की मार, कभी सूखा, कभी बारिश और कभी कीड़े फसल खराब कर देते हैं।
ये भी देखें – यूपी : जननी सुरक्षा योजना के तहत महिलाओं को सालों बाद भी नहीं मिला पैसा, आशा बहुओं से लोगों का उठ रहा विश्वास
इन सब चीज़ों के बावजूद भी एक उम्मीद रहती है अच्छी फसल की। यूपी में तो फसल को अन्ना जानवर से बचाना मुश्किल होता है। रात-दिन, गर्मी की धूप, जाड़े की रात, बरसात में कड़ी मेहनत के बाद भी ये तय नहीं हो होता की किसान की मेहनत का सही मेहनताना मिलेगा या नहीं। उस पर से सरकार ने जो दो हज़ार रूपये हर किसान को देने की बात कही है उसमें भी हम जैसे किसानों तक ये लाभ नहीं पहुँचता है।
ये भी देखें – यूपी प्रवीण योजना के तहत वाराणसी जिले के ग्राम पंचायत में खोली जा रही निःशुल्क लाइब्रेरी
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’