बुंदेलखंड में किसान लेमनग्रास और रोज़ाग्रास की खेती कर प्रतिवर्ष दोगुना मुनाफा कमा रहे हैं। टीकमगढ़ के कांटी खास गाँव में भी कई किसान इस ग्रास की खेती कर रहे हैं, और उनके अनुसार उन्हें इससे काफी फायदा भी है।
किसानों ने बताया कि इस घांस से तेल निकालकर एक एकड़ में प्रति वर्ष एक लाख तक का मुनाफा करा जा सकता है। इसकी खेती में लागत भी कम लगती है और ज़्यादा मेहनत भी नहीं लगती। किसानों ने बताया कि साल भर के अंदर लेमनग्रास की फसल तैयार हो जाती है, जिसके बाद उसका तेल निकाला जाता है। बुंदेलखंड किसान यूनियन की तरफ से इस तेल को बेचने में काफी सहायता मिलती है।
ये भी देखें – गर्म मानसून में ठंडी जलवायु की खेती कर किसानों ने किया कमाल
एक बीघा की लेमन ग्रास में आसानी से 27 से 28 लीटर तेल प्राप्त होता है। इसका औसतन भाव 1350 प्रति लीटर रहता है।लेमन ग्रास के तेल का उपयोग भी कई चीज़ों में किया जाता है, जैसे: आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने में उपयोग होता है, साबुन, परफ्यूम, कास्मेटिक उत्पादों आदि में इसका काफी इस्तेमाल होता है। साथ ही हरबल टी में भी इसका उपयोग होता है।
लेमनग्रास और रोज़ाग्रास की खेती के बारे में अधिक जानकारी के लिए आज ही अपने नज़दीकी कृषि केंद्र में संपर्क कीजिए।
ये भी देखें – ललितपुर: मूसली की खेती कर किसानों को हो सकता है बड़ा मुनाफा
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें